किडनैप्ड शिवांश की सकुशल बरामदगी रायगढ़ पुलिस की असाधारण कामयाबी – विकास केड़िया
किडनैप्ड शिवांश की सकुशल बरामदगी रायगढ़ पुलिस की असाधारण कामयाबी – विकास केड़िया
रायगढ़ पुलिस पर पुरे जिले को गर्व है
रायगढ़ – रायगढ़ जिले के युवा भाजपा नेता विकास केड़िया ने विज्ञप्ति जारी कर रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह व उनकी पूरी टीम को रायगढ़ की ओर साधुवाद देते हुए कहा हैं कि खरसिया के युवा व्यवसायी राहुल अग्रवाल के 6 वर्षीय बेटे शिवांश अग्रवाल के किडनैपिंग मामलें में मासूम शिवांश की सकुशल बरामदगी कर रायगढ़ पुलिस ने जिस असाधारण कार्यशैली व तत्परता का परिचय दिया है वो अपने आप में अद्भुत व अविश्वसनीय हैं।
आगे युवा नेता विकास केड़िया ने कहा कि रायगढ़ पुलिस ने इस संवेदनशील मामलें में जिस तरह से मुस्तैदी व टीमवर्क दिखाया हैं उससे जिले के हरेक नागरिक को यह संदेश दिया है कि रायगढ़ सुरक्षित हाथों में है और यहाँ ऐसे किसी भी अपराध व अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।