किरोड़ीमल जिला चिकित्सालय में आज नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर
पंजीयन के लिए 7471130319, 7987055731 पर करें संपर्क
रायगढ़, 19 फरवरी2021/ किरोड़ीमल जिला चिकित्सालय जिला अस्पताल में जिला स्वास्थ्य समिति व बालको मेडिकल सेंटर, नया रायपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन 20 फरवरी 2021 को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा।
कैंसर एक ऐसी घातक बीमारी है जिसका जल्दी निदान व इलाज करने से जान बच सकती है। इसलिए जिला स्वास्थ्य समिति, रायगढ़ एवं बालको मेडिकल सेंटर रायपुर के साथ मिलकर एक नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन कर रहा है। जिसमें पैप स्मीयर, सायटोलॉजी एवं एफएनएसी जांच की जायेगी। इस कैंप में सभी उम्र के लोग आकर अपनी नि:शुल्क जांच करवा सकते हैं। नया रायपुर में स्थित सर्वसुविधा युक्त एवं आधुनिक कैंसर अस्पताल, बालको मेडिकल सेंटर की ओर से डॉक्टर राकेश कुमार मिश्रा (डीएम मेडिकल ऑंकोलॉजी) एवं उनकी टीम मरीजों की जांच करेंगी। इच्छुक व्यक्ति नि:शुल्क कैंसर की जांच हेतु पंजीयन के लिए 7471130319, 7987055731 पर संपर्क कर सकते हैं।