कोतवाली पुलिस के हाथ आया सट्टा एक्ट का स्थायी वारंटी…..
कोतवाली टी.आई. निरीक्षक मनीष नागर के हमराह उपनिरीक्षक नंद कुमार पैकरा, आरक्षक विनोद शर्मा, मनोज पटनायक द्वारा आज थाना कोतवाली
रायगढ़ के स्थाई वारंटी *विक्की भारती उर्फ विकास पिता उर्फ विकास भारती पिता पूरन भारती उम्र 36 वर्ष सा. संगीतराई OP जुटमील* को पकड़ा गया ।
आरोपी पर सट्टा पट्टी लिखने के आरोप में जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया था । आरोपी के न्यायालय उपस्थित नहीं होने पर न्यायधीश श्री दामोदर प्रसाद चंद्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी रायगढ़ द्वारा आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था । वारंटी लंबे समय से पुलिस से लुक छिप रहा था जिसे आज उसके घर पर होने की मुखबिर सूचना पर कोतवाली टी.आई. के हमराह स्टाफ द्वारा घर पर दबिश देकर पकड़ा गया और न्यायालय पेश किया गया है ।