कोरोना वायरस पर जारी एडवाइजरी के बाद चेंबर का होली मिलन कार्यक्रम रद्द

रायगढ़। देश में कोरोना वायरस के फिर से जोर पकड़ने के मद्दे नजर शासन द्वारा जारी एडवाइजरी के बाद छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज रायगढ़ इकाई ने अपना होली मिलन कार्यक्रम रद्द कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल एवं महामंत्री हीरा मोटवानी ने बताया कि प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायगढ़ इकाई द्वारा होली के पूर्व संध्या पर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। परन्तु पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण इसे निरस्त किया गया था। इस वर्ष भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी एडवाइजरी के बाद यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष यह कार्यक्रम रद्द रखा जावे। चेंबर ने नगर वासियों से अपील की है कि वह इस होली में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी तरह से स्वास्थ्य संगठनों द्वारा दी जा रही चेतावनी एवं उनके द्वारा जारी किए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाए। होली पर अक्सर घरों में मेहमानों का आना जाना लगा रहता है ऐसे में यदि अपने परिवार में या बाहर से किसी आगंतुक मेहमान में सर्दी खांसी बुखार और सांस की तकलीफ देखें तो उसे तुरंत चिकित्सकीय परामर्श हेतु चिकित्सक के पास ले जावे। हाथों की सफाई का पूरा ख्याल रखें तथा मास्क लगायें या फिर कोई रुमाल आदि बांध ले, चाइनीज रंगों का इस्तेमाल ना करें रंग एवं गुलाल खेलते वक्त ध्यान रखें कि रंग एवं गुलाल सांस के माध्यम से अंदर ना जावे। इस तरह थोड़ी सी सावधानी से हम न केवल स्वयं को और परिवार को सुरक्षित करेंगे बल्कि अपने आसपास अपने मित्र गणों एवं नाते रिश्तेदारों को भी सुरक्षित करेंगे। धारा 144 का पालन करें एक जगह 5 व्यक्ति से अधिक जमा न हों। अधिक भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचे तथा यदि किसी सर्दी खांसी बुखार या सांस के पीड़ित व्यक्ति से मुलाकात हो भी जाये तो उस से थोड़ी दूरी बनाकर रखें। दुकानदार भाई पूर्व की भांति अपने प्रतिष्ठान में सेनेटाइजर एवं हाथ धोने की व्यवस्था रखें बगैर मास्क किसी को भी अंदर न आने देंवें। कुल मिलाकर उन निर्देशों का पालन करें जो स्वास्थ्य महकमे द्वारा प्रचारित किये जा रहे हैं। चेंबर ने रायगढ़ के सभी नागरिकों अधिकारियों कर्मचारियों व्यापारी बंधुओं उद्योगपतियों पत्रकार बंधुओं सर्व समाज को होली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button