खनिज विभाग की बड़ी कारवाई
चार इंटे भट्ठे, दो ट्रैक्टर जब्त, जेसीबी लेकर चालक फरार

खनिज विभाग की बड़ी कारवाई
चार इंटे भट्ठे, दो ट्रैक्टर जब्त, जेसीबी लेकर चालक फरार


ज़िला खनिज विभाग के द्वारा बोदा टिकरा रोड पर अवैध रूप से चल रहे लाल इंट के भट्ठे पर कारवाई कर जब्त किया गया साथ ही अवैध रूप से मुरूम उत्खनन कर रहे दो ट्रैक्टर को जेसीबी सहित पकड़ा और ज़ब्त किया। खनिज विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार बोदा टिकरा गढ़ उमरिया रोड पर लाल इंट का भट्टा चल रहा था जिससे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हो रहा था, मीडिया मे खबर चलने और शिकायत होने पर खनिज विभाग की बदनामी हो रही थी जिससे आज खनिज विभाग ने सक्रियता दिखाई और भट्ठे पर धावा बोलकर कारवाई की। भट्ठा चला रहे अमित कुमार से चार इंट भट्ठे ज़ब्त किए जिसमे पक्के कच्चे निर्माण वाले दोनों प्रकार के इंट भट्ठे शामिल हैं। खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ने सख्ती दिखाते हुए जेसीबी मशीन और दो ट्रैक्टर जब्त किया।
जेसीबी लेकर चालक फरार
खनिज विभाग का काम तो दिखा पर डर नहीं दिखा क्युकी जेसीबी को ट्रैक्टर के साथ पकड़कर साथ में ला रहे थे तो जेसीबी चालक को साथ लेकर चलने बोले पर वो चकमा देकर भाग गया जिसका अंत तक पता नही चला। ऐसे में संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि जेसीबी को क्यू नही पकड़कर या उसमे बैठकर साथ नहीं लाया गया। अब जेसीबी चालक फरार है उसकी शिकायत भी पुलिस में दर्ज नहीं की गई है इस तरह आगे भी रसूखदार लोग अपना वाहन लेकर चले जाएंगे तो प्रशासन की ताक़त कहां दिखेगी। बहरहाल खनिज विभाग ने कारवाई शुरू की है पर वह अंजाम तक पहुंचती है या नहीं ये देखना है।

किया कहते है -निरीक्षक उमेश भार्गव खनिज विभाग
दो ट्रैक्टर, चार इंट भट्ठे ज़ब्त किए गए हैं। फरार जेसीबी के ऊपर भी कारवाई की जाएगी। खनिज अधिनियम और गौण खनिज अधिनियम के तहत कारवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button