खरसिया के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नगर के बदहाल सड़कों की मरम्मत के लिए सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

खरसिया के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नगर के बदहाल सड़कों की मरम्मत के लिए सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

खरसिया। नगर के मंगलबाज़ार, रायगढ़ चौक, मुस्लिम मोहल्ला सहित नगर के विभिन्न सड़कों को मरम्मत की आवश्यकता है। जिसको लेकर शिवसेना खरसिया इकाई ने ब्लॉक अध्यक्ष सनी (पिंटू) यादव एवं कार्यकर्ताओं ने खरसिया नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर, मरम्मत करने मांग की है। 

वही इस संबंध में नगर पालिका अधिकारी टामसन रात्रे ने बताया की पूर्व में भी शिवसेना के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था, उस समय हमारे परिषद द्वारा निर्णय लिया गया की, शहर की जो सभी मुख्य मार्ग  हैं, उसको स्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा जाए। शासन को भेजा गया था, जहां से स्वीक़ृति प्राप्त होने के बाद, उसके आधार पर टेंडर लगाई गई थी। प्रथम टेंडर में अनियमितता होने के कारण, उसको निरस्त कर, फिर से टेंडर लगाया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, नगर की सड़कों का मरम्मत कार्य पूर्ण किया जाएगा। 

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि से जब इस सम्बंध में बात की गई तो उन्होने कहा की इनके ज्ञापन के देने के पूर्व ही कांग्रेस की नगर सरकार ने आम जनता के हितों के लिए, शुरू से ही प्रयास चालू किये है। रेलवे फाटक से हमालपारा शीतला मंदिर तक की सड़क के लिए पिछले गत साल से हम प्रयासरत हैं। वो रेलवे की भूमि है। उसमे या तो रेलवे निर्माण करेगी या रेलवे नगर पालिका को अनापत्ति प्रमाण पत्र देगी। वही शेष सड़कों की निविदा प्रक्रियाधीन है जल्द ही सभी सड़कों की मरम्मत होगी। 

वही ज्ञापन की प्रतिलिपि उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल व कलेक्टर को भी दिया गया है। 

ज्ञापन सौंपने में शिवसैनिक पिन्टू यादव, (अध्यक्ष), रोहित मरावी, राहुल मरावी, प्रिंस वर्मा,गप्पु राठौर, कमलेश साहू, अमित बघेल, दिनेश निषाद, राजु गबेल , किशोर गबेल, पंकज, प्रकाश, सुनील यादव व आंसु यादव आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button