खेल से मानसिक तनाव दूर करेगा स्वास्थ्य विभाग

13-14 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग का क्रिकेट और बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

रायगढ़ 11 फरवरी 2021

रायगढ़ स्टेडियम में होंगे मैच, कलेक्टर करेंगे समापन

स्वास्थ्यकर्मियों के मानसिक तनाव को कम करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 व 14 फरवरी को खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता जिला स्तर की होगी जिसमें सभी ब्लॉक और सीएमएचओ ऑफिस को मिलाकर कुल 9 टीमें हिस्सा लेंगी, खेलों में क्रिकेट और बैडमिंटन शामिल हैं। ये सारे खेल रायगढ़ स्टेडियम में खेले जाएंगे। बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम में दो-दो की टीम बनाकर खेला जाएगा जबकि क्रिकेट 8-8 ओवरों का होगा। दोनों ही प्रतियोगिता के फाइनल मिलाकर 9-9 मैच होंगे। रविवार को इस कार्यक्रम का समापन कलेक्टर भीम सिंह के हाथों होगा।

बीते 11 महीने से कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए पूरा स्वास्थ्य महकमा दिन-रात एक कर जुटा हुआ है। 16 जनवरी को कोविड 19 के वैक्सीन के लगते ही स्वास्थ्यकर्मियों पर इस संक्रमण को लेकर तनाव थोड़ा सा कम हुआ पर दूर नहीं हुआ है। जिले के करीब 3,000 स्वास्थ्यकर्मियों में से 500 से अधिक लोगों इससे संक्रमित हुए। संक्रमित होने के बावजूद वो अपने हिस्से का काम वर्क फ्रॉम होम की तर्ज पर कर रहे थे।

स्वास्थ्य कर्मियों का मानसिक तनाव कम करना है उद्देश्य : सीएमएचओ डॉ. केसरी

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने जानकारी देते हुए बताया, “अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है पर संक्रमण दर कम हुई है। सालभर होने को आ गए तब से पूरा स्वास्थ्य अमला इसे रोकने में जुटा हुआ है। अभी थोड़ी सी स्थिति सामान्य दिखी तो हम जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं। इसके पीछे मकसद यह है कि स्वास्थ्यकर्मियों में आत्मविश्वास जागेगा और एकरूपता से उन्हें निजात मिलेगी। दो दिनों तक स्वास्थ्य विभाग के लोग खेल से अपना मानसिक तनाव दूर करेंगे”।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button