ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के रिक्त पदों में भर्ती हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी
10 मार्च तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
रायगढ़, 5 मार्च 2021/ जिला खनिज संस्थान न्यास स्वासी परिषद रायगढ़ अंतर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष के 17 एवं द्वितीय ए.एन.एम.के 50 पदों की पूर्ति हेतु गत दिवस आवेदन मंगाये गये थे। प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच/स्क्रूटनी कर दावा-आपत्ति हेतु समस्त वर्ग का पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ के सूचना पटल में चस्पा किया गया है तथा जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in में अपलोड किया गया है। उक्त सूची के संबंध में किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो वे 10 मार्च 2021 तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ में स्वयं उपस्थित होकर या पंजीकृत/स्पीड पोस्ट डाक के माध्यम से (निर्धारित दावा आपत्ति प्रारूप में)अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।