जनचौपाल में पहुंची दिव्यांग की माता को कलेक्टर श्री सिंह ने दिए 2000 रुपए, पेंशन का भी मिलेगा लाभ
मुआवजा के आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश
रायगढ़, 8 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज जन चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी। बेलादुला निवासी चंद्रमा बेवर्ता अपनी 16 वर्षीय दिव्यांग पुत्र को लेकर कलेक्टर से श्री सिंह से मिलने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका पुत्र 80 प्रतिशत दिव्यांग है तथा आर्थिक स्थिति कमजोर होने से बच्चे के देखरेख व भरण-पोषण में दिक्कत हो रही है। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला को 2000 रुपए आर्थिक सहयोग के साथ विकलांग पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
सरायपाली निवासी संतकार मालाकार ने कलेक्टर श्री भीम सिंह के सामने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि 5 माह पहले उनके पिता गर्जन सिंह मालाकार की सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी, जिसमें शासन के नियमानुसार सहयोग राशि नहीं मिली है। इस पर तत्काल ज्वाइंट कलेक्टर श्री सुमित अग्रवाल को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह बटुराकछार निवासी ललिता राठिया ने बताया कि उनके पति पर्वत राठिया का गांव के ट्रांसफार्मर में विद्युत प्रवाह बढ़ जाने से मोबाइल चार्जिंग करते समय करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल से मुआवजा दिलाने की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने सीएसपीडीसीएल के कार्यपालन अभियंता को आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह रेलवे बंगलापारा निवासी छाया शर्मा ने बताया कि 14 जून 2019 को उनके पति बैजनाथ शर्मा को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया था, जिससे उनकी मृत्यु हो गई, लेकिन शासन से मिलने वाली सहयोग राशि उन्हें नहीं मिली है। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कबीर चौक निवासी शिव कुमार सिंह ने आवेदन कर उनके पुत्र एवं पुत्री की स्कूल फीस के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे, जिस पर कलेक्टर ने डीईओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह भेलवाडीह निवासी शिव प्रसाद पटेल ने बताया कि उन्होंने पोस्ट ऑफिस में पेंशन योजना के तहत कई सालों तक पैसा जमा किया, लेकिन योजना में पैसा जमा करने के बाद भी उन्हें डाकघर द्वारा पेंशन भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस पर लीड बैंक के मैनेजर को बुलवाकर कलेक्टर ने हितग्राही को पेंशन दिलाने के निर्देश दिए। जन चौपाल में राशन कार्ड, शौचालय निर्माण, बीपीएल कार्ड बनाने के आवेदन भी प्राप्त हुये, जिस पर पात्र हितग्राहियों के आवेदनों पर कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने दिए।