जाम से निपटने चांदनी चौक का होगा चौड़ीकरण, तालाब की भी होगी सफाई
रायगढ़. महासफाई अभियान में गुरुवार को कलेक्टर भीम सिंह ने मेयर और निगम के अफसरों के साथ वार्ड नंबर 11 का निरीक्षण किया। इस दौरान शहर के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए कलेक्टर ने चांदनी चौक के चौड़ीकरण करने का आदेश निगम के अफसरों को दिया। नगर निगम के महासफाई अभियान में गुरुवार को सबसे पहले पूछापारा तालाब का निरीक्षण किया। तालाब में गंदगी देखकर कलेक्टर ने उसकी सफाई कराने के निर्देश दिए। स्थानीय पार्षद लक्ष्मीन मिरी ने पूछा पारा तलाब में पचरी निर्माण और सौंदर्यीकरण करने की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने पूछापारा तलाब का गहरीकरण कर पचरी निर्माण करने नगर निगम ईई अजीत तिग्गा को प्रपोजल बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने पूछापारा तालाब की अच्छे तरीके सफाई कराने कहा। निरीक्षण के दौरान जोगीडीपा में सामुदायिक भवन निर्माण की मांग स्थानीय पार्षद मिरी ने की तो प्रपोजल बनाने के लिए कहा।
साभार: दैनिक भास्कर