डाकघर अधीक्षक ने किया रामचंद्र शर्मा का सम्मान, दिए संस्कार स्कूल को पुरस्कार
जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रामचंद्र शर्मा का डाक विभाग के राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में संस्कार स्कूल की शानदार सहभागिता के चलते सम्मानित किया गया। डाक विभाग के प्रतिनिधि प्रवीण बंसल के द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार डाक विभाग हर वर्ष अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करता है जिसमें शहर के सैकड़ों बच्चे एवं अनेक स्कूल सहभागिता करते हैं इन कार्यक्रमों में संस्कार पब्लिक स्कूल के शिक्षक एवम् विद्यार्थियों के द्वारा बढ़चढकर हिस्सा लिया जाता है जिसके चलते बच्चे पुरस्कार भी प्राप्त करते हैं। इसी तारतम्य में शुक्रवार को डाकघर अधीक्षक के द्वारा पीएनबी रोड स्थित डाक एवम् तार घर में संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रामचंद्र शर्मा का सम्मान किया गया साथ ही उनकी स्कूल की शानदार सफलता पर प्राप्त पुरस्कार भी प्रदान किए गए जिसमें विद्यार्थी ओम बंजारे, वैष्णवी रॉय, इशिता स्वर्णकार आदि सफल नाम शामिल हैं। इस दौरान डाकघर अधीक्षक लक्ष्मी नारायण महतो, डाक विभाग के राजेश शर्मा, प्रवीण बंसल, गुप्ता जी आदि मौजूद रहे। डायरेक्टर रामचंद्र शर्मा ने डाक विभाग के द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धन एवम् प्रोत्साहन का माध्यम बताया। डाकघर अधीक्षक लक्ष्मी नारायण महतो बताया कि आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे जिसमें उन्होने उम्मीद जताई कि आगे भी विद्यार्थी इन कार्यक्रमों में बड़चढ़कर हिस्सा लेते रहेंगे।