दहेज में कार और जेवर मांग रहे थे ससुरालिए, एफआईआर
रायगढ़. महिला से दहेज में कार, जेवर मांगने और जान लेने की कोशिश करने वाले ससुरालियों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। महिला ने थाने पहुंचकर ससुराल में उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की थी। लैलूंगा थाने से मिली जानकारी के मुताबिक रुखसाना मोमिन निवासी लिबरा की शादी 20 मार्च 2020 को बोरो गांव के मुस्तफा खान से हुई थी। शादी के एक महीने बाद ही उसकी सास नसीरून ससूर रफीक खान और पति ने मिलकर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। शुरुआत में 1 लाख नकद, चार पहिया वाहन और 5 तोला सोने की मांग की गई। पीड़िता का आरोप है कि उसे तीनों ने मिलकर जहर पिलाने का प्रयास भी किया था। विवाहिता ने जब दहेज दे पाने में परिजनों को असमर्थ बताया तो उसे भगा दिया गया। इसके बाद समाज के लोगों ने बैठक कराई। बैठक में दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता नहीं हुआ। अंत में 9 माह तक अपने मायके में रहने के बाद पीड़िता ने ससुराल पक्ष के विरुद्ध लैलूंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर लैलूंगा पुलिस ने मामले में ससुराल पक्ष के विरुद्ध 498, 506, 34 के तहत मामला दर्ज विवेचना शुरू कर दी है।
साभार: दैनिक भास्कर