दिसम्बर से जनवरी के बीच कुपोषण दर में कमी लाने वाले टॉप टेन सेक्टर ये रहे
लैलूंगा विकासखण्ड का लारीपानी, तमनार का हमीरपुर, खरसिया विकासखण्ड का खरसिया शहरी, धरमजयगढ़ का हाटी, कापू का बाकारूमा, तमनार का तराईमाल, धरमजयगढ़ का छाल, लैलूंगा का कोड़ासिया, धरमजयगढ़ का बोरो एवं लैलूंगा का राजपुर सेक्टर।
शिशु रोग विशेषज्ञ करेंगे जांच
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में आयोजित किये जा रहे बाल संदर्भ शिविर की भी समीक्षा की। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर विशेषज्ञ शिशु रोग चिकित्सकों की उपस्थिति में एक-एक शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये। जिससे गंभीर रूप से बीमार बच्चों की जांच व इलाज की जा सके। 10 वर्ष से 49 वर्ष की महिलाओं के हिमोग्लोबिन जांच करने के निर्देश दिये। सब हेल्थ सेंटर्स में हेल्थ किट प्रदान करने के लिये निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान पर होगा स्लोगन कांपिटिशन
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के संबंध में जन-जागरूकता के लिये स्लोगन कांपिटिशन आयोजित की जायेगी। जिसमें प्रथम आने वाले को 5100 रुपये, द्वितीय को 2100 एवं तृतीय आने वालों को 1100 रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप की जायेगी। विजेताओं द्वारा लिखे स्लोगन को जिले के गांवों में अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु वॉल राईटिंग में उपयोग किया जायेगा।
इस दौरान महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.के.जाटवर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी सहित महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ व सेक्टर सुपरवाईजर सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।