दुपहिया में निकला निरीक्षण करने आयुक्त के संग निगम अमला

ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 6400 रु किया फ़ाईन

नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे दुपहिया में अपने टीम के साथ नगर के निरक्षण को निकले। जिसमे की सर्वप्रथम निगम से लेकर गोपी टाकीज, चक्रधर नगर, बोईरदादर, शालिनी स्कूल, जिंदल पुल, मरीन ड्राइव, सर्किट हाउस रोड, चांदमारी, बड़े रामपुर एसएलआरएम सेंटर, शराब भट्टी ढिमरापुर, केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड होते हुए निगम तक निरीक्षण किया।
जिसमे की गंदगी फैलाने ,कचरा जलाने,नदी में गाड़ी धोने,चिकन सेंटर और शराब दुकान के पास लगे दुकानों में गंदगी के लिये, जुर्माना काटा गया,अलग अलग क्षेत्र में पहुचकर वहाँ कार्यवाही की जहाँ के सफाई दरोगा उपस्थित होकर जुर्माना काटे और समझाइस दी जिसमे
सफाई दरोगा उपस्थित होकर जुर्माना काटे और समझाइस दी जिसमे कमलेश मिश्रा सफाई दरोगा-2700,सफाई दरोगा,कविता बेहरा -2000,सफाई दरोगा प्रमोद सिंह- 1500,सफाई दरोगा राकेश मिश्रा 200 कुल 6400 रु फ़ाइन किया।
वही मेडिकल गाड़ी चलित ओ पी डी दुर्गा मंदिर के पास का डॉक्टर और स्टाफ से मिलकर जानकारी ली।
तत्पश्चात निगम आयुक्त चांदमारी में बन रहे सामुदायिक भवन के बाउंड्रीबाल निर्माण का निरीक्षण किया जहां क्षेत्र के पार्षद कमल पटेल ने लागत और निर्माण सम्बन्धी जानकारी दी।उसके बाद रामपुर एस एल आर एम सेंटर में गिला व सूखा कचरा का सेग्रिगेशन, कबाड़ का सामान एवम सेंटर की अन्य आवश्यकताओ के लिये सुपरवाइजर से पूछताछ की।
रायगढ़ को सुघ्घर रईगढ़ बनाने के लिए जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर निगम आयुक्त आशुतोष टीम की टीम ने कमर कस लिया है लगातार अपनी टीम के साथ जाकर आयुक्त शहर के हर क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं साथ ही साथ जहां खामियां नजर आ रही है उन्हें दूर कर कार्यवाही भी लगातार कर रहे है।निरीक्षण दौरान अतिक्रमण अधिकारी भूपेश सिंह,स्थापना प्रभारी धर्मेंद पांडेय,प्रतुल श्रीवास्तव,वाहन विभाग प्रभारी सूरज देवांगन,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,रमेश ताँती,सोनू चौधरी,सफाई दरोगा,प्रमोद,अरविंद द्विवेदी,भी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button