नशा मुक्ति जन जागरण महाभियान की क्रमबद्ध पदयात्रा संभाग सरगुजा में

नशा मुक्ति जन जागरण महाभियान की क्रमबद्ध पदयात्रा संभाग सरगुजा में

नशा मुक्ति जन जागरण महाभियान के दूसरे चरण में प्रथम दिवस जिला जशपुर के अंतर्गत बगीचा में मुख्य अतिथि अर्जुन हिरवानी प्रदेशाध्यक्ष, द्वीतीय दिवश जिला बलरामपुर के अंतर्गत रामानुजगंज में मुख्य अतिथि-महंत श्री राम सुंदर दास अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छ. ग.शासन,प्रमुख अतिथि-नितेश गौतम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस,तृतीय दिवश अम्बिकापुर में मुख्य अतिथि रतन लाल डाँगी पुलिस महानिरीक्षक आई. जी.रेंज सरगुजा,चतुर्थ दिवश जिला सूरजपुर में मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री छ. ग.शाशन,विशिष्ट अतिथि रणवीर शर्मा कलेक्टर,राजेश जुनेजा पुलिस अधीक्षक,पंचम दिवश कोरिया जिला के अंतर्गत बैकुंठपुर में मुख्य अतिथि श्रीमती अम्बिका सिंह देव संसदीय सचिव/विधायक प्रमुख अतिथि द्वय-सत्यनारायण राठौर कलेक्टर,चंद्र मोहन सिंह पुलिस अधीक्षक सभी कार्यक्रम के अध्यक्षता अर्जुन हिरवानी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़,सभी कार्यक्रमों में विशिष्ट अतिथि शांतनु साहू कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष,महेश साहू खरसिया कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष,रमेश साहू प्रमुख सलाहकार,लक्ष्मी गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष/अध्यक्ष संभाग सरगुजा सभी कार्यक्रम संयोजक संदीप साहू कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अखि भारतीय साहू महासभा,आयोजक सभी जिलाध्यक्ष गण-नंद लाल साहू जशपुर,राम सेवक गुप्ता बलरामपुर,कृष्ण कुमार गुप्ता अम्बिकापुर,जोखन साहू सूरजपुर,राम बरन साहू कोरिया एवं पूरा टीम का योगदान बड़ा ही प्रशंशनीय रहा । सहयोगी के रूप कमल कांत साहू संभागीय युवा अध्यक्ष आगंतुक समस्त अतिथियों ने समाज के उन्नति व बेहतरी को लेकर अपना अपना सरगर्वित उद्बोधन दिया जो बहुत ही प्रेरणादायी रहा । इस तरह सरगुजा संभाग का सभी कार्यक्रम गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुवा ।

सूरजपुर में कर्मा चौक का लोकार्पण किया गया

जिला साहू संघ सूरजपुर के जिलाध्यक्ष व पूरा टीम का शपथ समारोह सम्पन्न

कार्यक्रम में आई जी,कलेक्टर,एस पी हुवे शामिल

सरगुजा संभाग में नशा मुक्ति जन जागरण महाअभियान,चरणबद्ध पदयात्रा पहुंचा एवं जिला साहू संघ सूरजपुर के जिलाध्यक्ष जोखन साहू व पूरे टीम का शपथ समारोह हुवा ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- माननीय श्री ताम्रध्वज साहू जी गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन,प्रमुख अतिथि विकाश उपाध्याय विधायक रायपुर,बृहस्पति सिंह विधायक बलरामपुर,विशिष्ट अतिथि के के अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका सूरजपुर अध्यक्षता-माननीय श्री अर्जुन हिरवानी जी प्रदेशाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़,कार्यक्रम के संयोजक एवं सूत्रधार माननीय श्री संदीप साहू जी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा महासभा ने इस पुनीत कार्य को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेधाध्यक्ष अर्जुन हिरवानी व अन्य पदाधिकारियों के संज्ञान व सहमति लेकर साथ साथ चलकर सुचारु रूप से संचालित करने का लिया संकल्प

नशा मुक्ति जनजागरण महाअभियान की चरणबद्ध पदयात्रा प्रथम चरण भाग-2 सरगुजा संभाग में सम्पन्न हो चुकी है जहां नशा मुक्ति जन जागरण अभियान एवं सामाजिक कार्यशाला आयोजित हुआ।

छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी गृहमंत्री माननीय श्री ताम्रध्वज साहू ने समाज के उन्नति व बेहतरी के लिए अनेको टिप्स दिए व नशा मुक्ति का शपथ दिलाये ।

श्री अर्जुन हिरवानी प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा सामाजिक जनों को जागरूक करते हुए उसके दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप से व्याख्यान हुआ प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा समाजिक जनों को नशा मुक्त के लिए शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री सांतनु साहू जी द्वारा वित्त एवं लेखा-जोखा पारदर्शिता से निर्वहन करने का जानकारी दिया गया प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री महेश साहू जी द्वारा चुनाव संबंधित जानकारी पर विस्त्रित अपना सुझाव दिया गया प्रदेश साहू संघ के प्रमुख सलाहकार श्री रमेश साहू जी द्वारा न्याय व संगठन से संबंधित व लक्ष्मी गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष व अध्यक्ष सरगुजा संभाग ने भौगोलिक संख्या की जानकारी उनके द्वारा दी गई सभी समाज जनों ने परिजनों के बातों को सुना एवं सभी जिला के संबंधित पदाधिकारियों ने उनका अनुसरण करने का बात कही एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू द्वारा नशा मुक्ति जन जागरण अभियान को लेकर आगे के अभियान की जानकारी एवं उसके उद्देश्य के बारे में बताया गया पूर्व जिलाध्यक्ष मार्तण्ड साहू,राम कृपाल साहू एवं अन्य साथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरजोर प्रयास किया।उक्ताशय की जानकारी महेश साहू खरसिया ने दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button