पंकज कुमार मेंहता के मोबाइल सहयोग से छात्र आनलाईन परिक्षा में शामिल हो सका
रायगढ़ –आंनलाईन शिक्षा (परिक्षा)को प्रत्येक छात्र तक पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन सरकार समाजसेवियों की मदद से जरूरतमंद विद्यार्थीयों को स्मार्ट फोन दिये जा रहे हैं। इसी कड़ी में समाजसेवी पंकज कुमार मेंहता निवासी कृष्ण वाटिका बोईरदार रायगढ़, को खबर मिली की एक गरीब बिकलांग महिला के बेटा सन्नी साहू स्मार्ट फोन के अभाव से आंनलाईन परिक्षा देने से वंचित हो रहा है। वे मानवता का परिचय देते हुए बिना समय गवाऐं रायगढ़ अंचल अखबार कार्यालय जनपद पंचायत रोड़ रायगढ़ पहूँच कर गरीब विद्यार्थी सन्नी साहू को स्मार्ट फोन प्रदान कर अपना आशीर्वाद दिया वहि जैसे ही छात्र के हाथ में स्मार्ट फोन आया उसके चेहरे खिले उठे, वही विद्यार्थी के परिजनों ने मोबाइल सहयोगी पंकज कुमार मेंहता को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।