पारित देयक का भुगतान हुआ है या नहीं यह सुनिश्चित कर लें समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी
रायगढ़, 10 मार्च2021/ वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, रायगढ़ ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को सूचित करते हुये कहा है कि वित्तीय वर्ष में जिला कोषालय रायगढ़ एवं अधीनस्थ उप कोषालयों में आपके द्वारा प्रस्तुत देयक जिनको कोषालय द्वारा पारित किया जा चुका है, का भुगतान संबंधित के खाते में हुआ है या नहीं यह सुनिश्चित कर लें एवं पारित देयक का भुगतान नही होने की स्थिति में संबंधित कोषालय या उप कोषालय को सूचित करें। जिससे उक्त पारित देयक का भुगतान इसी वित्तीय वर्ष में संबंधितों को किया जा सके एवं ऐसा देयक जिनका भुगतान तकनीकी त्रुटिवश संबंधित को न हुआ हो, ऐसे देयकों का बैंकर्स चेक संबंधित कोषालय या उप कोषालय से प्राप्त कर लेवें साथ ही ऐसे देयक जिनमें कोषालय या उप कोषालय द्वारा आपत्ति की गई है, का भी समय रहते निराकरण कर आवश्यक कार्यवाही कर लेवें। वित्तीय वर्ष के समाप्ति पश्चात उपरोक्त प्रकार की किसी भी समस्या का समाधान किया जाना संभव नहीं हो पायेगा।