पुरानी रंजिश में युवक पर हमला: दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए रिमांड पर

रायगढ़। थाना कोतरारोड़ क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते नवागढ़ निवासी रियाज खान पर हमला हुआ, जिसके बाद उसके बड़े भाई इसरार खान ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोसमपाली निवासी समीर उर्फ राजा चौहान और जयकिशन उर्फ बंटी चौहान को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।

प्रार्थी के अनुसार, घटना की जानकारी उनके भाई के मित्र कैलाश द्वारा 13 अक्टूबर सुबह 05:00 बजे दी गई, जब उसने फोन पर बताया कि रियाज खान को भानुप्रताप अस्पताल लाया गया है। इसरार खान और उनकी मां अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि रियाज खान के सिर, कान और आंखों पर गंभीर चोटें हैं । रियाज खान के दोस्त प्रकाश जाते और कुणाल पटेल भी इस घटना में घायल हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि 13 अक्टूबर 2024 के करीब 02:30 बजे रियाज खान के साथ रायगढ़ से लौट रहे थे, तब सरायपाली ओवर ब्रिज के पास कोसमपाली निवासी समीर उर्फ राजा चौहान, और बंटी चौहान समेत अन्य आरोपियों ने उन पर पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया। आरोपियों ने गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे और मुक्कों से रियाज खान पर हमला किया।

पुलिस ने प्रथम दृष्टया धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अप.क्र. 347/2024 का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आहत रियाज का ईलाज कर रहे डॉक्टर ने उसे बयान देने योग्य नहीं बताया और मेडिकल रिपोर्ट पर उसके चोट को गंभीर प्रकृति लेख किया गया है ।

प्रकरण में धारा 109 BNS जोड़ कर आरोपियों की धरपकड़ की गई । आरोपी समीर उर्फ राजा चौहान (22 वर्ष) और जयकिशन उर्फ बंटी चौहान (19 वर्ष) को पुलिस ने उनके गांव कोसमपाली से गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है और उनके मेमोरेंडम के आधार पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी जब्त कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को 15 अक्टूबर की शाम गिरफ्तार कर कल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है । आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, एएसआई देव प्रसाद चौहान, प्रधान आरक्षक बाबूलाल पटेल, आरक्षक चंद्रेश पाण्डेय की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button