पुलिस चौपाल, एसडीओपी व थाना प्रभारी ने सुनी समस्याएं
रायगढ़. गुरुवार को धरमजयगढ़ के सिसरिंंगा में पुलिस चाैपाल का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान एसडीओपी और थानेदार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। लोग निराश्रित पेंशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर भी आए थे। पुलिस ने ही सरपंच से कहकर ग्रामीणों का इस समस्या का जल्द निदान करने के लिए कहा। सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत बनाने एसडीओपी धरमजयगढ़ सुनील नायक और थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा ने सिसरिंगा गांव में चलित थाना लगाया । एसडीओपी सुशील नायक ने चलित थाने में मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से हो रही ठगी को लेकर बैठक में लोगों को जानकारी दी। इसी तरह यातायात नियमों तथा महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की जानकारी भी दी गई। एसडीओपी ने ग्रामीणों से अपराध से जुड़े लोगों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने की अपील की। चलित थाना में उपस्थित लोगों से उनकी समस्याएं पूछी गई । चौपाल में आए रातू राम राठिया ने अपने रिश्तेदारों से जमीन संबंधी विवाद की जानकारी दी। तब दोनों पक्षों को मौके पर बुलाकर जमीन बंटवारा में कानूनी नियमों के हिसाब से चलने के लिए कहा गया। इसी तरह मंगल साय अगरिया ने निराश्रित पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की। इसपर चलित थाने में उपस्थित सरपंच पति को शीघ्र निराश्रित पेंशन बनाने निर्देशित किया।