पेंशनर्स एसोसिएशन ने स्व.रोशनलाल को दी श्रद्धांजली
छ.ग. राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन, जिला शाखा रायगढ़ द्वारा दिनांक 10.02.2021 को पेंशनर्स एसोसिएशन कार्यालय रायगढ़ में श्री हेम प्रसाद तिवारी, वरिष्ठ उपप्रांताध्यक्ष श्री परमानंद शर्मा, अध्यक्ष जिला शाखा रायगढ़ श्री एन.के. महापात्रे, श्री सुरेश शर्मा, श्री ललित बेहरा, श्री ललित सिदार, श्री सीताराम पांडेय, श्री जैरथ जी, श्री तीरथ यादव एवं अन्य साथियों की उपस्थिति में श्री रोशन लाल जी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। श्री परमानंद शर्मा ने भाई रोशन लाल के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि रायगढ़ ने एक सच्चा निष्ठावान, ईमानदार, स्पष्टवादी चरित्र के धनी को जाना बताया। साथ ही सभी साथियों ने ईश्वर से प्रार्थना की, कि मृतात्मा को ईश्वर अपने चरणों में स्थान प्रदानकर स्नेहीजन व सभी संबंधित को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
अंत में सभी साथियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की।