बजट में पत्रकारों के लिए 5 लाख की सहायता राशि के प्रावधान पर रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने मुख्यमंत्री का आभार जताया
रायगढ़ -01 मार्च। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत छत्तीसगढ़ राज्य के वार्षिक बजट में राज्य के पत्रकारों के लिए भी घोषणा की है। जिसमें पत्रकारों की दुर्घटनाजन्य आकस्मिक मृत्यु के प्रकरणों में दी जाने वाली सहायता राशि को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किये जाने की घोषणा की है। रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस घोषणा का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया है।