बसपा ने स्व. रोशन लाल को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
रायगढ़। रायगढ़ के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार, संपादक, समाजसेवी, ,हर्सिग बोर्ड अध्यक्ष, रायगढ़ के रहे एवं जनता की आवाज रहे , स्वर्गीय रोशन लाल अग्रवाल को बहुजन समाज पार्टी रायगढ़ ईकाई ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। बसपा जिलाध्यक्ष इन्नोसेंट कुजूर ,उपाध्यक्ष कोमल टण्डन ,बिधान सभाध्यक्ष हरि टण्डन ,जोन प्रभारी डा. रुपलाल चौहान , बसपा के जिला महासचिव रमेश राऊत राय ,बसपा के नगर अध्यक्ष नवीन मंहन्त ,कन्हैयालाल यादव, सुरेश जागड़े ,दशरथ मिरी,राधेश्याम रात्रे,पदमा बाई रात्रे रामकृष्ण खटर्जी, बसपा के जुझारू नेता सगुन महेश, सभी बसपा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि वह स्वर्गीय रोशन लाल अग्रवाल जी की आत्मा को शांति एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।