बिना टीपी के चूना पत्थर का परिवहन, 13 वाहन जब्त
जब्त वाहनों में 11 ट्रेलर और 2 ट्रैक्टर शामिल, अवैध परिवहन को बढ़ावा देने वाले क्रशरों पर होगी कार्रवाई
रायगढ़. अवैध परिवहन का मामला पाए जाने पर शुक्रवार को खनिज विभाग ने खरसिया, चोढ़ा और बानीपाथर में कार्रवाई करते 11 ट्रेलर व दो ट्रैक्टर जब्त कर लिए है। जांच में टीम को कुछ ट्रक ड्राइवरों के पास पास रॉयल्टी पर्ची नहीं मिली तो कुछ के पास अपडेट पर्ची नहीं थी। टीम ने सभी ट्रकों को जब्तकर खरसिया थाने में खड़ा करा दिया है। कलेक्टर के आदेश पर शुक्रवार को खनिज विभाग की टीम ने 11 ट्रेलर और दो ट्रैक्टर को पकड़ा है। ड्राइवरों के अनुसार वे जामझोर और जामपाली में रेलवे साइडिंग और सड़क कंस्ट्रक्शन के लिए चूना पत्थर को लोड करके ले जा रहे थे। दोनों ही कंपनियां रेलवे और सरकारी विभागों के लिए सड़क बनाने का काम कर रही है। खनिज विभाग के इंस्पेक्टर राकेश वर्मा बताया कि जिन क्रशरों से ट्रेलर निकले हैं। उसमें से दो क्रशरों पर तो कार्रवाई करके सील कर दिया है। वही अभय मोहंती और मंगल स्टोन के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी। बिना टीपी के गाड़ियां निकाले जाने के बाद अब उन्हें भी नोटिस भेजेंगे। खनिज विभाग ने सारंगढ़ के गुड़ेली में बिना रॉयल्टी पर्ची के एक ट्रैक्टर को पकड़ा है। इसमें बोल्डर भरा था। ट्रैक्टर बोधराम साहू की बताई जा रही है। ।