महात्मा गांधी के पुण्य तिथि में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ
महात्मा गांधी के पुण्य तिथि में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ
रायगढ़, 30 जनवरी 2021/ राष्ट्रीय कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रपिता महात्मागांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आरोगयम् कक्ष में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन. केशरी, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का स्मरण करते हुए उनके स्वपन को साकार करने के लिये प्रतिज्ञा करते हुए शपथ लिया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शपथ लेकर रायगढ़ जिले को कुष्ठ मुक्त जिला एवं छत्तीसगढ़ को कुष्ठ मुक्त राज्य तथा कुष्ठमुक्त भारत के लिये सदा प्रयत्नशील रहेंगे।