मासूम छात्राओं से छेड़खानी करने वाले हेडमास्टर पर पॉक्सो का अपराध दर्ज

4 फरवरी को बनखेता प्राइमरी स्कूल में वारदात के बाद हुआ था सस्पेंड
रायगढ़. बनखेता प्राइमरी स्कूल में चौथी-पांचवीं की मासूम छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले हेडमास्टर के विरुद्ध चक्रधरनगर पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। घटना के बाद पहले ग्रामीणों ने हेडमास्टर की धुनाई की थी और डीईओ ने उसे निलंबित कर दिया था। 4 फरवरी को कोतरलिया संकुल के बनखेता प्राइमरी स्कूल में अहाते में बच्चों की पढ़ाई चल रही थी। इसी दौरान हेडमास्टर शशिकांत ने स्कूल भवन में बुलाकर कुछ छात्राओं से अश्लील हरकत की। बच्चियों ने इसकी जानकारी अपने पालकों को दी थी। ग्रामीण वहां पहुंचे और शशिकांत की जमकर धुनाई की। शिकायत के तुरंत बाद शिक्षा विभाग ने जांच टीम भेजी थी। इसके साथ ही शिकायत की जांच कराई गई। रायगढ़ बीईओ चंद्र कुमार धृतलहरे की शिकायत पर बनखेता के हेडमास्टर शशिकांत गुप्ता के विरुद्ध धारा 354 और पॉक्सो एक्ट 8 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामला विभागीय होने के कारण पहले डीईओ ने इसकी जांच कराई थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद प्रतिवेदन थाने में पेश किया गया, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस बच्चियों के बयान के बाद आगे कार्रवाई की बात कह रही हैं।
साभार: दैनिक भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button