मॉर्निंग वाक एसोसिएशन द्वारा
होली नही मनाने जाने की मार्मिक अपील
मॉर्निंग वाक एसोसिएशन द्वारा
होली नही मनाने जाने की मार्मिक अपील
द्वितीय चरण में कोरोना के बढ़ते दुष्प्रभाव से बचने की सलाह
रायगढ :- द्वितीय चरण में कोरोना के बढ़ते दुष्प्रभाव को देखते हुए शहर की सामाजिक संस्था मॉर्निंग वॉक एसोसियेशन ने होली मिलन आयोजन स्थगित रखे जाने का निर्णय लिया है l शहर वासियों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि संस्था ने राज्य सरकार व स्थानीय जिला प्रशासन के निर्देशा नुसार होली का सार्वजनिक मिलन उत्सव स्थगित रखे l ताकि कोरोना महामारी की भयावहता से समाज का बचाव किया जा सके l संस्था की ओर से सुनील लेन्ध्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि द्वितीय चरण में कोरोना को फैलने से रोकने हेतु इस वर्ष होली मिलन आयोजन स्थगित रखे l सार्वजनिक आयोजनों में भीड़ होने की वजह से कोरोना फैलने की संभावना अधिक होती है l भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंस का पालन करना संभव नही है l भीड़ जुटने की वजह से मास्क का उपयोग भी सम्भव नही हो पाता इसलिये जिला प्रशासन द्वारा कोरोना रोकथाम हेतु जारी एडवाइसरी का पालन सुनिश्चित करे l हर जिम्मेदार नागरिक की जवाबदारी है कि वह सार्वजनिक होली मिलन उत्सव से बच्चो व परिवारजनों को दूर रखे l साथ ही कोरोना वैक्सिनेशन के कार्य में मददगार भूमिका निभाने का अनुरोध मॉर्निंग वाकर्स सोसाइटी ने किया है ताकि राष्ट्र जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हो सके l कोरोना को भयावह स्थिति में आने से रोकने हेतु यह आवश्यक है कि सोशल डिस्टेंस मास्क की अनिवार्यता के साथ हैंड सेनेटाइज लगातार करते रहे l कोरोना से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए सहयोग करने की अपील भी सोसाइटी द्वारा की गई है