मोनेट कर्मचारी को चाकू घोंपने वाला गिरफ्तार, दो महीने से था फरार
रायगढ़. भूपदेवपुर पुलिस ने दो महीने से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी ने मोनेट कर्मी के घर घुसकर चाकू से मारकर हत्या का प्रयास किया था। मामले में आरोपी को जेल भेजा गया है। 15 दिसंबर को रक्सापाली में आरोपी चन्द्र प्रकाश उर्फ कृष्णा रात्रे व उसके साथी ने मोनेट कर्मचारी महेश कुमार के घर घुसकर चाकूबाजी की थी। सूचना पर भूपदेवपुर पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307, 294, 506, 323, 452, 427, 34 के तहत मामला दर्ज किया था। घटना के बाद से आरोपी फरार था। विवेचना के बाद आरोपी कृष्णा लहरे, जय प्रकाश उर्फ राजेश, विशेष दास उर्फ भानू को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था। मारपीट में शामिल आरोपी कैलाश महंत 34 साल निवासी अटल आवास खरसिया फरार था। जिसे सूचना पर रविवार को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया गया। आरोपी ने घटना में शामिल होने की बात कही। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
साभार: दैनिक भास्कर