युवती ने लगाई फांसी, 15 दिन पहले आई थी वापस
एक साल पहले परिजनों ने भेजा था प्रेमी के घर
रायगढ़. पूंजीपथरा के तराईमाल में 19 साल की युवती ने फांसी लगा ली। वह 15 दिन पहले ही अपने प्रेमी के घर से अपने घर लौटी थी। सालभर पहले उसके प्रेम संबंधों का पता चलने पर परिवार वालों ने उसे उसके प्रेमी के घर छोड़ दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। तराईमाल के धनुवारपारा की रजनी मांझी (19) ने कोसम पेड़ पर गमछे से फांसी लगा ली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन ने बताया कि युवती का एक साल पूर्व कोतबा के एक युवक से प्रेम संबंध था। परिजन को इस बारे में पता चला तो उन्होंने युवती को उसकी मर्जी अनुसार युवक के घर पहुंचा दिया। 15 दिनों पूर्व युवती अपने घर वापस आई। गुरुवार सुबह बिना बताए घर से निकली और बाड़ी में ही जाकर कोसम पेड़ पर फांसी लगा ली। सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
25 फीट ऊंचे पेड़ पर लगाई फांसी
युवती ने जिस पेड़ पर फांसी लगाई है। उसकी जमीन से ऊंचाई लगभग 25 फीट है। पुलिस का कहना है कि पेड़ पर चढ़ने और उस डाल पर बैठने के लिए पर्याप्त जगह थी। शार्ट पीएम में भी डॉक्टर ने फांसी पर झुलने से मौत होने का कारण बताया है। पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद अन्य कोई सुराग मिलने पर जांच की दिशा तय होगी।
साभार: दैनिक भास्कर