राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में कोविड के बढ़ते संक्रमण के लिए भूपेश सरकार जिम्मेदार – विकास केड़िया
कोरोनाकाल में रोड-सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भूपेश सरकार की अदूरदर्शिता
रायगढ़ – जिले के तेज़तर्रार युवा भाजपा नेता व पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास केड़िया ने विज्ञप्ति जारी करते हुए राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में एक बार फिर से कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए सूबे के मुखिया भूपेश बघेल व उनकी सरकार के अदूरदर्शी व अव्यवहारिक निर्णयों को जिम्मेदार बताया है।
जारी विज्ञप्ति में युवा भाजपा नेता विकास केड़िया ने राजधानी रायपुर में कोरोनाकाल के दौरान वृहद स्तर पर भूपेश सरकार द्वारा अंतराष्ट्रीय रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को अदूरदर्शी व अव्यवहारिक निर्णय करार देते हुए तीखी भर्त्सना की और कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन के पखवाड़े भर पहले से ही पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के कई जिलों में मसलन पुणे, नागपुर , मुम्बई सहित 2-3 जिलों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गुणात्मक बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी उसके बावजूद जबकि यह तय था कि ऐसे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन में न सिर्फ छत्तीसगढ़ से बल्कि प्रदेश से राज्य मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र , उड़ीसा और अन्य पड़ोसी राज्यों सहित पूरी दुनिया भर से क्रिकेट प्रेमी दर्शक हज़ारों की तादाद में पहुंचे थे जिनका स्टेडियम परिसर मे न तो सही ढंग से स्कैनिंग की गई और न ही स्टेडियम के भीतर कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया।
इसी सबसे बड़ी अनदेखी और अदूरदर्शिता की वजह से आज राजधानी रायपुर सहित पूरा प्रदेश एक बार फिर से कोरोना के दूसरे लहर की चपेट में आ गया हैं जिसके लिए पूरी तरह से राज्य की भूपेश सरकार जिम्मेदार हैं इसलिए भूपेश सरकार इस वैश्विक भूल के लिए पूरे छत्तीसगढ़ की जनता से मांफी माँगनी चाहिए और कोरोना के दूसरे लहर से निपटने के लिए ठोस व कारगर रणनीति बनानी चाहिए।