राज्य स्तरीय फ्लड लाइट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता कार्डिनल कप 28 से
राज्य स्तरीय फ्लड लाइट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता कार्डिनल कप 28 से
0 ओडिसा, नागपुर, भिलाई, दुर्ग की दिग्गज टीमें लेंगी हिस्सा
0 रायगढ़ के सबसे बड़े फ्लड लाइड टूर्नामेंट का चौथा सीजन, प्रथम पुरस्कार 71 हजार व कप
रायगढ़
राज्य स्तरीय फ्लड लाइट ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता कार्डिनल कप का आयोजन 28 फरवरी से रायगढ़ स्टेडिम में होने जा रहा है। यह इस प्रतियोगिता का चौथा सीजन है जिसमें पड़ोसी राज्य ओडिसा और महाराष्ट्र की कई टीमें खेलने आती हैं इस तरह से यह कार्डिनल कप बड़ा आयोजन बन जाता है। इस बार टूर्नामेंट और भव्य होने जा रहा है प्रथम पुरस्कार 71 हजार रुपये व कप, द्वितीय पुरस्कार, 31 हजार व कप एवं तृतीय पुरूस्कार 10 हजार रूपये व कप है। इस टूर्नामेंट में सीमित 36 टीमों को ही प्रवेश दिया जाता है। इस बार की खासियत यह है कि स्टेडियम में डिजिटल स्कोर बोर्ड और ऑनलाइन स्कोर बोर्ड होगा।
रायगढ़ स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट का इंतजार खेलप्रेमियों को सालभर रहता है। जिले के सबसे बड़े और भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चक्रधर नगर के युवाओं का कार्डिनल क्लब करता है। कार्डिनल क्लब के युवा खिलाड़ी सालभर क्रिकेट की प्रैक्टिस विश्वैश्वरय्या मैदान में करते हैं। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्डिनल कप की तैयारी 6 महीने से यह क्लब करता है क्योंकि इतने बड़े आयोजन को करने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है।
कार्डिनल क्लब के अध्यक्ष अरूण उपाध्याय बताते हैं कि कार्डिनल कप अब रायगढ़ की पहचान बन चुका है। हर बीतते साल हम पर इसे और बेहतर करने का दबाव बनता जा रहा है। हमारी युवाओं की टीम अपने नियमित कार्य के अलावा इस दिशा में और बेहतर करने की सोचती रहती है। लोग और क्रिकेट प्रेमी हमसे पूछते रहते हैं कि कब से टूर्नामेंट शुरू होगा।
स्थानीय खिलाड़ियों को देता है बड़ा मंच
इस टूर्नामेंट से शुरूआत से जुड़े गोयल हीरो शो रूम के संचालक आशीष गोयल बताते हैं कि कार्डिनल कप को पूरे क्षेत्र में जाना जाता है और साल भर इस आयोजन का इंतजार रहता है। इसमें अन्य राज्यों से टीमें खेलने आती हैं जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच मिल जाता है। हमारी प्रतिबद्धता भी नए खिलाड़ियों को आगे लाना और उनका विकास करना है। कार्डिनल कप हमें यह मंच देता है।
शैमरॉन मैरिज गार्डन के समीर सौरभ किरो कहते हैं यह पहली मर्तबा है कि हम इस टूर्नामेंट से जुड़े हैं। काफी सालों से इस राज्य स्तरीय फ्लड लाइट टूर्मानेंट के बारे में सुना था, संयोग से हम इस साल अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं कार्डिनल कप हमारे इस सफर का साथी है। बाहर से खेलने वाले खिलाड़ियों को हम शैमरॉन में ठहराएंगे।
वो जिनके कारण कार्डिनल कप संभव हो पाया
कार्डिनल कप जैसे बड़े आयोजन के पीछे उसके स्पांसरों का अहम योगदान है। जिले की क्रिकेट प्रेमी जनता को इनके ही सहयोग से एक स्टेट लेवल का फ्लड लाइट टूर्नामेंट कार्डिनल क्लब दे पात है। ये हैं सुघ्घर रायगढ़, गोयल हीरो, शैमरॉन मैरिज गार्डन, उत्तम मैमोरियल कॉलेज, संजीवनी नर्सिंग होम, आइडियल कंप्यूटर, होटल त्रिनिटी, हर्रक्युलिस, गोयल हीरो, ईडन गार्डन,न्यूमैक्स टायर्स एंड ट्यूब,टाइल्स हाउस, भवानी फूड एंड प्रोडक्ट, मुरारी द किचन, टाटा मोटर्स, कलर प्लस, श्याम टाकीज समोसा वाले, सुरभि डेयरी, हर्ष ट्रेडर्स, सुदर्शन सोलर, अरिहंत ट्रेडिंग कंपनी, एमजे मैथ्स क्लासेस, श्री बड़े ज्वेलर्स, ब्लॉसम, मेगनाक स्क्रैप इंटरप्राइस, नैन सेलकॉम, होटल केजीएन, रायगढ़ एक्सप्रेस, विकास फोटोकापी, अजय मेडिकल एजेंसी, पावर जिम, खादिम रायगढ़ हैं।
क्या कहती समिति
कार्डिनल क्लब आयोजन के मार्गदर्शक विवेक रंजन सिन्हा हैं। कोषाध्यक्ष विशाल चंद्रा कहते हैं कि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए टूर्नामेंट अपने निश्चित समय से थोड़ा विलंब हुआ लेकिन इस बार रोमांच ज्यादा रहेगा। टूर्नामेंट में इस बार हमने नए प्रयोग किये हैं जो लोगों को अच्छा लगेगा। आयोजन समिति में अरुण उपाध्याय, अभिलाष पंडा, निर्मल जाना, अजय पटेल, प्रदीप प्रधान, विशाल चंद्रा, मयूर मोटवानी, प्रदीप बाखला, संजू साव, विक्की सिदार, विश्वास परिहार, तुषार मिश्रा एवं समिति के सदस्यों ने पूरे दो महीने तक इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मेहनत की।