रामदास जी को कभी न भूल पाएंगे शहर वासी :- त्रिनाथ गुप्ता
निधन से शिकाकुल कोलता समाज
रायगढ़ : कोलता समाज से सहज सबंधो का स्मरण करते हुए कोलता समाज के सम्भागीय कार्यकारी अध्यक्ष त्रिनाथ गुप्ता व संभागीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विलिस गुप्ता ने कहा कि रामदास जी को खोने का दर्द शहर वासियों को लंबे समय तक सालता रहेगा l उनका व्यक्तित्व सामाजिक राजनैतिक व उद्योगपतियों के लिये प्रेरणा दाई है l उन्होंने अपने जीवन यात्रा के दौरान यह प्रमाणित किया कि सेवा धर्म राजनीति जाति ऊँच नीच से परे होती है l सभी आवश्यक कार्यो के निष्पादन के दौरान उन्होंने सेवा के भाव को सदा अहमियत दी l क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान मुलाकात का स्मरण करते हुए जिला भाजपा मंत्री विलिस गुप्ता ने कहा कि खेल के प्रति भी उनका समर्पण रहा l वृक्षारोपण के लिए भी उन्होंने मदद की l उनका सामाजिक चिन्तन सभी के लिए पथप्रदर्शक है l दिवंगत रामदास जी का स्मरण करते हुए कहा कि कोलता समाज उनके निधन से शोकाकुल है l मृतआत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए विलिस गुप्ता ने कहा कि परमात्मा परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे