रायगढ़ जिले में सबसे अधिक प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के ऊपर करेगी कार्रवाई एनजीटी पर्यावरण मित्र ने दिया ज्ञापन

रायगढ़ में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण को लेकर दिनांक 16/03/2021 को होटल श्रेष्ठा में एनजीटी की टीम से करीब 2 घंटे रायगढ़ में उद्योग द्वारा फैलाए जा रहे हैं प्रदूषण के बारे में चर्चा हुई पर्यावरण मित्र संगठन के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल जन चेतना मंच के राजेश त्रिपाठी सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व छात्र नेता बृजमोहन अग्रवाल और बिलासपुर के पर्यावरण एक्सपर्ट अजय अग्रवाल साथ में इस प्रतिनिधिमंडल में थे रायगढ़ पर्यावरण मित्र संगठन के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने बताया कि रायगढ़ जिले में जिस तरह उद्योगों के द्वारा अंधाधुन प्रदूषण फैलाया जा रहा है इस संबंध में एनजीटी की टीम को बिंदुवार जानकारी दी गई एनजीटी की टीम रायगढ़ में सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने जाने वाले उद्योग जामगांव स्थित एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड एवं सिंगल इंटरप्राइजेज गिरवानी के द्वारा पर्यावरण नियमों का जो उल्लंघन किया जा रहा है एवं जन जीवन को पेड़ पौधों को जीव जंतु को नष्ट किया जा रहा है जिसके कारण आम आदमी दमा कैंसर चर्म रोग का शिकार हो रहा है उसकी बिंदुवार जानकारी दी कि इन उद्योगों के द्वारा लाखो टन फ्लाई एस डम कर दिया गया है जिसके कारण 20 से 25 गांव में पानी घर की छत के ऊपर फसल के ऊपर काली बरसात प्रतिदिन होती है और यह फ्लाई एस वहां से उड़ते हुए शहर के एक एक घर की छत पर और आंगन पर गिरती है जिसके कारण पूरा जनजीवन नष्ट हो चुका है एनजीटी की टीम से आग्रह किया तत्काल इसकी एक जांच करवा कर इनके ऊपर कठोर कार्रवाई करवाएं आम आदमी को राहत मिले दूसरा इन उद्योगों के द्वारा ईआईए रिपोर्ट में दिए गए 33 परसेंट जमीन पर हरित पट्टी वह पेड़ पौधे लगाने का जो वादा किया गया था 5 परसेंट जमीन पर भी पेड़ पौधे वह हरित पट्टी नहीं बनाई है जिसके कारण प्रदूषण बहुत अधिक मात्रा में पूरे क्षेत्र में फैल जाता है इसकी भी जांच करवाने के लिए एनजीटी की टीम से आग्रह किया गया एवं इन उद्योगों के द्वारा रात के अंधेरे में बिना ईएसपी चलाए ही उद्योग चलयेजाते हैं जिसके कारण वायु प्रदूषण बहुत अधिक मात्रा में फैलता है ईएसपी के लिए अलग से बिजली मीटर की स्थापना करने की मांग की गई जिससे उनकी रीडिंग से पता चल पाएगा कि उद्योग मे ईएसपी चलाई कि नहीं एवं जांच कर कठोर कार्रवाई के लिए निवेदन किया गया ग्रीन ट्रिब्यूनल की टीम ने भी इस बात पर सहमति जताई और कहा कि अब समय आ गया है पूरा जिला प्रदूषण की चपेट में आ गया है अब इनके ऊपर नियमों का पालन करने के लिए कठोर कार्रवाई की जावेगी इन उद्योगों के द्वारा एवं रायगढ़ में जितने भी उद्योग है उनके द्वारा एक 1000 फुट के नलकूप 12 से 14 इंची करके लाखों लीटर पानी लिया जा रहा है और ₹1 भी छत्तीसगढ़ शासन को पानी का टैक्स नहीं पटाया जा रहा है इस पानी की चोरी की भी अब शीघ्र आर्थिक अपराध और थानों में शिकायत की जाएगी कि जिस जिस उद्योग में जितना जितना पानी लिया है उसके पूरे पैसे पटाए गए कि नहीं अंत में एनजीटी की टीम से इस प्रतिनिधिमंडल ने निवेदन किया कि एनजीटी के आदेश अनुसार घरघोड़ा एवं तमनार विकासखंड में क्षमता से अधिक उद्योग हो चुके हैं फिर भी छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल एवं रायगढ़ पर्यावरण विभाग 2020 21 में एक दर्जन उद्योगों की जनसुनवाई करवा दी गई मानव जीवन से ज्यादा उद्योग लगाना आवश्यक है क्या यह सारी जनसुनवाई निरस्त करने का निवेदन इस प्रतिनिधिमंडल ने एनजीटी की टीम से किया एवं सारी बातें तीन ज्ञापन बनाकर सौंपा गया एनजीटी की टीम ने आश्वासन दिया कि तत्काल हम बिंदुवार जांच करके अगर ऐसा हुआ है तो हम कार्रवाई करेंगे अब समय आ गया है रायगढ़ वासियों को एक होकर के प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ खड़े होकर के इमानदारी से रायगढ़ की जनता के हित में साथ देना पड़ेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button