विधायक चक्रधर सिंह ने लामीदरहा पंचायत भवन का लोकार्पण किया

विधायक चक्रधर सिंह ने लामीदरहा पंचायत भवन का लोकार्पण किया

रायगढ – लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार मंगलवार को जनपद पंचायत रायगढ़ मे जुडे नये ग्राम पंचायत लामीदरहा के पंचायत भवन का फिता काटकर लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणो को प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। वही ग्रामीणों ने विधायक चक्रधर सिंह सिदार से ग्राम पंचायत में विकास कार्य की बात रखते हुए सी. रोड़ पिने हेतु बोर सहित ग्राम पंचायत लामीदरहा के लिए मांग किया है वही विधायक द्वारा जनता की मांग जल्द से जल्द पुरा करने का आश्वासन दिया है जनपद पंचायत रायगढ ब्लाक के नवनिर्मित पंचायत भवन लामीदरहा के लोकार्पण उपरान्त अपने उदबोधन पर कहा कि भुपेश बघेल की सरकार में प्रदेश का विकास निरन्तर आगे बढ़ रहा है। पंचायत भवन लोकार्पण के इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने अपने उदबोधन में भुपेश सरकार को किसान हितैषी जनहितैषी सरकार बताया वही उन्होने कहा सरकार की योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही उनकी व उनके सरकार की सोच है वहीं भुपेश बघेल व कांग्रेस सरकार के कार्यो से प्रभावित होकर कार्यक्रम समापन के पहले ग्राम पंचायत सरपंच सोनिया खड़िया , नीरा खडिया, पंच रामवती खडिया, मांगवती चौहान पंच मोहना चौहान पंच सावित्री सिदार , सी.एल. एफ अध्यक्ष दुर्गा नंदनी व पार्वती साहु ने विधायक चक्रधर सिंह सिदार निराकार पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष के उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है इस गरिमामय कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष भूमिसुता चौहान लामीदरहा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी दिलीप पटेल ,ब्लांक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामलाल पटेल ,सरपंच सोनिया खडिया , शेख मोहम्द , रवि यादव कुबेर डनसेना , अवध डनसेना सहित कांग्रेस के कार्यकार्यताओ सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button