विश्व कैंसर दिवस पर निशुल्क योग शिविर का आयोजन

विश्व कैंसर दिवस पर निशुल्क योग शिविर का आयोजन

योगमय जीवन शैली अपनाए कैंसर को दूर भगाए :- श्रेया अग्रवाल

रायगढ :-ओजस योग मंदिर के तत्वाधान में आगामी 4 फरवरी गुरुवार को विश्व कैंसर दिवस पर एक दिवसीय निःशुल्क योग शिविर की जानकारी देते हुए योग प्रशिक्षिका श्रेया अग्रवाल ने बताया कि बूढ़ी माई मन्दिर के निकट भवन में प्रातः 6.30 से प्रातः 7.30 बजे निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जाएगा l इस शिविर में सभी लोग शामिल हो सकते है l कैंसर के सम्बंध में जानकरी देते हुए श्रेया अग्रवाल ने कहा कि दुनिया में प्रति वर्ष 76 लाख लोग कैंसर बीमारी से दम तोड़ते हैं l भारत में कैंसर के 17.3 लाख से अधिक नए मामले और 2020 तक इस रोग के कारण 8.8 लाख से अधिक मौतें होने की संभावना है l कैंसर बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ कैंसर से निपटने की व्यावहारिक रणनीति को समय रहते अपनाए जाने की आवश्यकता है l आधुनिक विश्व में कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिससे सबसे ज़्यादा लोगों की मृत्यु होती है। विश्व में इस बीमारी की चपेट में सबसे अधिक मरीज़ हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद कैंसर के मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। विश्व कैंसर दिवस के आयोजन के दौरान भयानक बीमारी कैंसर से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी ही जागरूकता ला सकती है l श्रेया अग्रवाल ने बताया कि
कैंसर जैसे भयानक रोग से बचने हेतु योग मय जीवन शैली को अपनाया जाना आवश्यक है l कैंसर की समय रहते जाँच व प्रथम चरण में इलाज के जरिये इसे जानलेवा होने से रोका जा सकता है l कैंसर होने के बाद रोग को ठीक करने में योग की भूमिका का वैज्ञानिकता के साथ विश्लेषण इस शिविर में किया जाएगा l कैंसर से बचने के लिए तंबाकू उत्पादों का सेवन बिलकुल न करने की सलाह देते हुए बताया गया कि कैंसर का ख़तरा बढ़ाने वाले संक्रमणों से बचकर रहना आवश्यक है l दिनचर्या को स्वस्थ बनाने हेतु नियमित योग से जोड़े जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए बताया कि कैंसर के ज़्यादातर मामले फेफड़े और गालों से जुड़े होते है तंबाकू उत्पादों का अधिक सेवन करने की वजह से कैंसर की सम्भवना बढ़ जाती है l ऐसे मामलों में उपचार बेहद जटिल हो जाता है और मरीज़ के बचने की सभावना कम हो जाती है l
महिलाओं में स्तन कैंसर के मामलों में वृद्धि को चिंता जनक बताया l आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में युवा खुद को तनाव मुक्त रखने के लिए धूम्रपान का सहारा ले रहे है l विश्व को कैंसर मुक्त करने के लिए आप भी कदम बढ़ाएं और खुद तथा अपने सगे सबंधियों को तंबाकू, सिगरेट, शराब आदि से दूर रहने की सलाह भी अवश्य देवे l इस शिविर में शामिल होने की अपील भी की है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button