व्यापारी एकता पैनल के प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल कल 12 मार्च को रायगढ़ जिले के दौरे पर
सरिया, बरमकेला, सारंगढ़, रायगढ़ एवं खरसिया के व्यापारी बंधओं से करेंगे समर्थन की अपील
मंगलम में संध्या 4 बजे आयोजित व्यापारी मिलन समारोह में होंगे शामिल
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल कल 12 मार्च को, अपने पैनल के प्रदेश उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुशील रामदास व प्रदेश मंत्री पद के प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल को साथ लेकर जिले के सरिया नगर से अपना जसम्पर्क आरम्भ करेंगे। 12 मार्च को सुबह 10.30 बजे से सरिया चेम्बर आॅफ कामर्स के सदस्यों से सम्पर्क करेंगे। तत्पश्चात 11.30 बजे बरमकेला के अग्रसेन भवन में चेम्बर के स्थानीय सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद 1 बजे सारंगढ़ पहुंच कर सभी चेम्बर सदस्यों से मिलने के लिए नगर भ्रमण करेंगे एवं लंच करने के पश्चात रायगढ़ के लिए रवाना होकर 4 बजे गौशाला चौक पर स्थित मंगलम में आयोजित व्यापारी बंधु मिलन समारोह में शामिल होकर छत्तीसगढ़ चेम्बर की आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा कर व्यापारी एकता पैनल के प्रदेश अध्यक्ष के साथ – साथ प्रदेश महामंत्री प्रत्याशी राजेश पासवानी व प्रदेश कोषाध्यक्ष निकेश बरड़िया व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी सुशील रामदास एवं प्रदेश मंत्री प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल के पक्ष में कलश छाप पर अपना मत देकर प्रचंड बहुमत से विजय दिलाने हेतु व्यापारी बंधुओं से पुरजोर अपील करेंगे। तत्पश्चात मंगलम से रवाना होकर 6 बजे होटल अशं के प्रेस कान्फ्रेस में शामिल होंगे। प्रेस कान्फ्रेस के पश्चात 7 बजे खरसिया के व्यापारी बंधुओं से भेट करने हेतु कन्या भवन खरसिया के लिए रवाना होंगे।