शासकीय पालीटेक्निक में अतिथि व्याख्याता के दो पदों पर 12 मार्च तक आवेदन आमंत्रित
रायगढ़, 6 मार्च 2021/ किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक, रायगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अध्यापन कार्य हेतु अंग्रेजी एवं मेटलर्जी इंजीनियरिंग विषय में एक-एक रिक्त पदों के विरूद्ध स्वीकृत मापदण्डों एवं दरों पर अतिथि व्याख्याताओं के रूप में अध्यापन कार्य करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इच्छुक अभ्यर्थी 12 मार्च 2021 तक अपना आवेदन किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक, रायगढ़ में जमा कर सकते है।
अध्यापन कार्य हेतु मानदेय प्रति कालखण्ड 300 रुपये की दर से अधिकतम 21 हजार रुपये देय होगा। इसके लिये शैक्षणिक योग्यता छ.ग.तकनीकी शिक्षा (शिक्षण संवर्ग पालीटेक्निक)(राजपत्रित)सेवा भर्ती नियम के अनुसार होगी। अतिथि व्याख्याता स्थापना के अंतर्गत नहीं माने जायेंगे। वहीं अतिथि व्याख्याता की हैसियत से कार्य करने के लिये यह अध्ययन व्यवस्था जुलाई 2021 तक के लिये है। अन्य नियम व शर्तो की जानकारी संस्था के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।