संभाग आयुक्त ने किया कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
रायगढ़. वार्षिक निरीक्षण के लिए बिलासपुर संभाग आयुक्त डॉ.संजय अलंग गुरुवार को रायगढ़ पहुंचे। उन्होंने कलेक्टोरेट कार्यालय में संचालित विभिन्न शाखाओं तथा विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। कलेक्टर भीम सिंह भी इस दौरान साथ रहे। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों की जांच की, नस्तियों व पंजियों के संधारण तथा विभागों के कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने पंजियों के व्यवस्थित संधारण के निर्देश दिए। संभाग आयुक्त डॉ.अलंग ने निरीक्षण के दौरान रीडर से राजस्व न्यायालय में राजस्व मामले की स्थिति और उसके निराकरण के संबंध में जानकारी ली। कार्यालय अधीक्षक को सभी टेबल्स में जाकर पंजियों को प्रमाणित करने के निर्देश दिए। राजस्व निरीक्षण रोस्टर की समीक्षा के लिए भी कहा। उन्होंने भू-अर्जन शाखा में लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। जिला कोषालय कार्यालय का निरीक्षण कर प्रति महीने होने वाले जिला स्तरीय कोषालय निरीक्षण की जानकारी ली। ट्रेजरी अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रति महीने कलेक्टर द्वारा अनुमोदित अधिकारी से निरीक्षण करवाया जाता है। सांख्यिकी शाखा में विशेष कार्ययोजना के क्रियान्वयन व जिला योजना समिति के बैठक की जानकारी ली। संभागायुक्त अलंग ने स्टॉक पंजी का भौतिक सत्यापन 31 मार्च तक करने के निर्देश दिए। आदिवासी विकास विभाग के निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को विभाग के सभी शाखाओं के लेखाओं और पंजियों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा। उन्होंने विभाग द्वारा छात्र को दी जाने वाली छात्रवृत्ति एवं शिष्यवृत्ति की जानकारी ली। श्रम विभाग के अंतर्गत चल रहे मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत श्रमिकों के पंजीयन की जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा के तहत कार्यरत श्रमिकों के बच्चों का भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन लेने के निर्देश दिए।
साभार: दैनिक भास्कर