सफाई ब्यवस्था सही करने एवम गिला सूखा कचरा अलग देने दिया निर्देश
सफाई का जायजा लेने वार्डो में औचक निकली महापौर
सफाई ब्यवस्था सही करने एवम गिला सूखा कचरा अलग देने दिया निर्देश
रायगढ़ नगर निगम की महापौर जानकी काट्जू आज महासफाई अभियान अंर्तर्गत जिन वार्डो में सफाई किया जा चुका है उन वार्डो का सफाई ब्यवस्था देखने निकली साथ मे स्वास्थ्य मंत्री कमल पटेल भी शामिल रहे
वर्तमान में कलेक्टर भीम सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवम नगर निगम की टीम शहर को स्वच्छ रखने एवम स्वच्छतम सर्वेक्षण में नम्बर एक पर रहने प्रतिदिन वार्डो में दौरा कर रहे और सफाई के साथ नाली सड़क की समस्याओ का निराकरण कर रहे है ,उसी क्रम में आज नगर निगम की महापौर सफाई मंत्री के साथ उन वार्डो में निरीक्षण किये जहाँ सफाई हो चुका,किन्तु कई ऐसे स्थान भी दिखे जहाँ अभी तक मलमा नही उठ पाया सफाई दरोगा रामरतन पटेल को सफाई एवम रिक्शागाड़ी की रोटेशन हेतु सुपरवाइजर पूजा से बात कर दिशा निर्देश दिया गया।इस तरह के औचक निरीक्षण में कसावट जरूर आएगी,निगम के सफाईकर्मी समेत क्षेत्र के अधिकारीयो को निर्देश दिया गया, शहर सरकार की सक्रियता से निश्चित ही सुग्घर रइगढ की परिकल्पना पूर्ण होगी।महापौर जानकी काट्जू एवम स्वास्थ्य मंत्री कमल पटेल ने क्षेत्र के लोगो से गिला एवम सुखा कचरा अलग अलग कर रिक्सा दीदी के रिक्सा में ही देने अपील की।