सभी स्वच्छता दीदियों को दें सुरक्षा कीट-कलेक्टर भीम सिंह
0 वार्ड क्रमांक 21 में चला महासफाई अभियान
रायगढ़ः डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली सभी स्वच्छता दीदियों और कर्मचारियों को सुरक्षा कीट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। ग्लब्स, मास्क और जुता पहंनकर ही कचरा कलेक्शन के साथ छटाई आदि का कार्य करें।
उक्त बातें कलेक्टर श्री भीम सिंह ने बुधवार को वार्ड 21 में आयोजित महासफाई अभियान के तहत बेलादुला मणिकंचन केंद्र के निरीक्षण के दौरान कही। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा कि स्वच्छता दीदी और सफाई कर्मी शहर की सफाई जैसे अहम कार्य करते हैं। इसलिए इनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। उन्होंने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली स्वच्छता दीदियों और शहर की सफाई करने वाले सभी स्वच्छता कर्मियों को ग्लब्स, मास्क, जुता सहित तमाम सुरक्षा कीट उपलब्ध कराने के निर्देश कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय को दिए। मेयर श्रीमती जानकी काट्जू ने कहा कि वर्तमान में स्वच्छता रैंगिंग से ही शहर की पहचान हो रही है। इसलिए हम सभी को स्वच्छता से लेकर अपनी हिस्से की जिम्मेदारी निभानी है और सुघ्घर रायगढ़ की परिकलना को साकार करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में रायगढ़ शहर को नंबर एक बनाना है। कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय ने वार्ड पार्षद सोमेेश साहू, पार्षद प्रतिनिधि राजू मिश्रा से वार्ड में नाली, सफाई, मरीन ड्राइव सड़क निर्माण, अतिक्रमण हटाने आदि की जानकारी ली। इसपर कार्रवाई करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आज का निरीक्षण बेलादुला निगम स्वास्थ्य कार्यालय से शुरू होकर, मरीन ड्राइव, पाइप घाट, मेनरोड, नीलमाधव मंदिर से मेन रोड होते हुए मरीन ड्राइव वार्ड कार्यालय पर पहुंचकर खत्म हुआ। निरीक्षण के दौरान मंदिर ट्रस्ट भूमि की जांच, मुक्धिाम में शेड निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र का मरम्मत, डेम घाट में पचरी निर्माण, दीपक बेवर्ता के 16 वर्षीय दिव्यांग बच्चे के लिए सहायता, संतोष सिंह सिदार के आवेदन पर बस्ती गली से अतिक्रमण हटाने के निर्देश कलेक्टर श्री भीम सिंह व मेयर श्रीमती जानकी काट्जू ने कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय को दिए। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री कमल पटेल, श्री विकास ठेठवार, कांग्रेस नेता श्री साखा यादव, श्री अमृत काट्जू, ईई श्री नित्यानंद उपाध्याय, सहायक अभियंता श्री सूरज देवांगन सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।