सांई बाबा हायर सेंकेडरी स्कूल कसेरपारा के शिक्षिकाओं को लाइनेस क्लब आंफ रायगढ़ ग्रेटर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर उपहार देकर किया सम्मान
सांई बाबा हायर सेंकेडरी स्कूल कसेरपारा के शिक्षिकाओं को लाइनेस क्लब आंफ रायगढ़ ग्रेटर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर उपहार देकर किया सम्मान
रायगढ़ — अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में रायगढ़ के प्रसिद्ध लाइनेस क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के द्वारा साईं बाबा हायर सेकेंडरी स्कूल कसेर पारा पहुँच कर वंहा के महिला शिक्षिकाओं को उपहार व चाकलेट देकर सम्मान किया गया, नाइनेस क्लब आंफ रायगढ़ ग्रेटर के पदाधिकारियों एंव सदस्यों को अपने स्कूल के शिक्षिकाओं नें धन्यवाद ज्ञापित किया है. इस अवसर पर शिक्षिका परमिता पंडा, सरिता प्रधान ,सुरेखा लंबवत,शोभा पांडे। लायनेस अध्यक्ष- शोभा पांडे जी एवं सचिव -श्वेता शर्मा जी व अन्य सभी सदस्यों के उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल थे