सैनिक स्कूल में बिना मेडिकल टेस्ट के दाखिला कराने के नाम पर ठगे 50 हजार
ई-मेल, फोन कॉल पर ऐसे ऑफर आएं तो मत दीजिए रुपए
रायगढ़/बरमकेला. बगैर परीक्षा दिए या मैनेजमेंट कोटे से शैक्षणिक संस्थानों या स्कूल में दाखिले के नाम पर ई-मेल और फोन कॉल से ठगी हो रही है। ऐसा ही एक मामला बरमकेला थाने में दर्ज हुआ है। बेटे के दाखिले के लिए अंबिकापुर के सैनिक स्कूल में ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले ग्रामीण से एक ठग ने 50 हजार रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक बरमकेला के मनेजर साहू (45) ने 16 जनवरी को अपने बेटे हितेश साहू का सैनिक स्कूल अंबिकापुर में दाखिले की मंशा से ऑनलाइन फॉर्म भरा था। इसी दिन खुद को सैनिक स्कूल का प्रबंधक बताकर ब्रजकिशोर नामक शख्स ने मनेजर को फोन किया। ब्रजकिशोर ने कहा, अगर मेरे खाते में 50 हजार रुपए जमा करा दो तो तुम्हारे बेटे को एडमिशन से पहले होने वाला मेडिकल टेस्ट नहीं देना पड़ेगा। मनेजर ने उसकी बात पर भरोसा कर लिया और उसके खाते में 16 जनवरी को पहले 20 हजार और 17 जनवरी को 30 हजार रुपए जमा करा दिए। ब्रजकिशोर से अपने बेटे के एडमिसन के संबंध में बात की तो ब्रजकिशोर टालमटोल करने लगा। उसने 10 हजार रुपए और मांगे। इसके बाद अपना नंबर बंद कर दिया। पुलिस ने ब्रजकिशोर नामक शख्स के विरुद्ध धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।
साभार: दैनिक भास्कर