हरा और नीला डस्टबिन दिखा पर सूखा और गीला कचरा के लिये लाना होगा जागरूकता-कलेक्टर भीमसिंह
हरा और नीला डस्टबिन दिखा पर सूखा और गीला कचरा के लिये लाना होगा जागरूकता-कलेक्टर भीमसिंह
नालियों की समस्या होगी दूर-महापौर
शौचालय के लिये किया जाएगा सर्वे-कमिश्नर
रायगढ़ जिले के कलेक्टर भीमसिंह के मार्गदर्शन में लगातार चल रहे शहर में महा सफाई अभियान के अंतर्गत महापौर आयुक्त अपने दल बल के साथ आज वार्ड नंबर 29 के निरीक्षण में पहुंचे।
निरीक्षण के दरमियान जहां वार्ड नंबर 29 के लोगों में जागरूकता दिखी सभी गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग देते दिखे, सभी घरों तक रिक्शा भी पहुंच रहा है, और वार्ड नंबर 29 में करीब 65 % यूजर चार्ज भी लिया जा रहा है।
तो वहीं दूसरी तरफ नालियों का हाल काफी बुरा दिखा, कहीं नालियो में काफी गंदगी दिखी तो कहीं नालियों से कचरा निकालने के बाद वापस नगर निगम द्वारा बड़े नाले में डाल दिया जाता है जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल सभी नालियों के साफ सफाई के निर्देश दिए।
वार्ड में निरीक्षण के दरमियान सामुदायिक भवन के लिए रास्ता नहीं होने की बात सामने आई जिस पर कलेक्टर ने तत्काल एप्रोच रोड बनवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस वार्ड में एक सामुदायिक शौचालय की भी मांग सामने आई उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा साथ ही जिन घरों में शौचालय नहीं है उन घरों का भी सर्वे कर शौचालय का निर्माण भी करवाने के निर्देश निरीक्षण के दरमियान अधिकारियों को दिए।इस वार्ड की सबसे प्रमुख मांग एक पुल की है, जिस पुल का निर्माण हो जाने से दो वार्ड आपस में जुड़ जाएंगे, उस पुल के जल्द निर्माण करवाने की भी बात महासफाई अभियान दल द्वारा कही गयी।वही कयाघाट श्मशान घाट के अंदर ब्यवस्था अच्छी दिखी वहाँ कमरा निर्माण करने एवम केयर टेकर रखने निर्देशित किया गया है
जिला कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि यहां कचरा तो डेली उठ रही है रिक्शा भी घर-घर तक पहुंच रहे हैं और काफी लोगों के पास दो अलग-अलग हरा और नीला डस्टबिन भी है अच्छी बात है लेकिन नालियों की सफाई ठीक से नहीं हो रही है वहीं नगर निगम के लोग ही नाली का मलमा कचरा निकाल कर नाला में फेंक देते हैं इसके लिए मना किया गया है बाकी लोगों में भी जागरूकता आ रही है इस वार्ड में भी नालियों की ज्यादा समस्या है सुधार किया जाएगा बाकी यहां पर व्यवस्था ठीक है यहां एक सामुदायिक भवन है जिसका रास्ता नहीं है बनाने के लिए स्थल देखा गया है एक सामुदायिक शौचालय भी बनाया जाएगा जिनके घर में जगह है वहां व्यक्तिगत शौचालय भी बनाने निर्देशित किया गया है।
नगर निगम की महापौर जानकी काटजू ने बताया कि आज कलेक्टर सर के साथ वार्ड क्रमांक 29 में निरीक्षण किए यहां जो सामुदायिक भवन है बहुत अच्छा बना है वहां पहुंच मार्ग नहीं है जिसे बनवाने पार्षद ने मांग किया है नाली भी जर्जर हो चुकी है इसलिए वार्ड में नालियों की समस्या दिखी ।जेल के बाउंड्री वॉल में भी नाली के सुधार करने मांग किया गया है वार्ड में सफाई करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया है गीला सूखा कचरा एक में दे रहे हैं अलग-अलग देने अपील की गई है तीन रिक्शा के साथ युजर चार्ज ठीक है।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि वार्ड नंबर 29 का दौरा था आज कलेक्टर सर के मार्गदर्शन में ।यह वार्ड साफ सुथरा है लोगों में यह जागरूकता भी है कि दो डस्टबिन रखना चाहिए रिक्शा भी लगातार वार्ड में जा रहे हैं यूजर चार्ज 65% है इसका अर्थ है लोग जागरूक भी हैं यहां प्रमुख समस्या नालियों में गंदगी की है उनमें कहीं जाली नहीं लगी है नालियां जाम है कई जगह पर निगम के ही कर्मचारियों की लापरवाही भी देखी गई जिन पर कार्यवाही की जाएगी एक नाला जिसके पुल को बनाया जाएगा जिसमें दो वार्ड आपस में जुड़ जाएंगे साथ ही वहां एक सामुदायिक भवन है जिसके लिए एप्रोच मार्ग डेवलप किया जाएगा यहां का सामुदायिक भवन हमारे उत्कृष्ट सामुदायिक भवनों में से एक है श्मशान घाट जो कया घाट अंतर्गत आता है काफी व्यवस्थित है देखरेख के लिए केयरटेकर रखने निर्देशित किया गया है।वही वार्ड में शिक्षा विभाग के एक प्राचार्य द्वारा नजूल पर अतिक्रमण के लिये कलेक्टर ने संबंधित नजूल विभाग के अधिकारी अभिषेक गुप्ता एवम एस डी एम उर्वसा को जांच करने तथा 152 प्रतिशत के दर से दस्तावेज बनाने या तोड़फोड़ की कार्यवाही करने निर्देशित किये।
आज के भ्रमण दौरान एस डी एम उर्वसा, नजूल अधिकारी अभिषेक गुप्ता,आर आई,पटवारी समेत एम आई सी सदस्य स्वास्थ्य मंत्री कमल पटेल,लोक निर्माण प्रभारी विकास ठेठवार,एल्डरमेन विजय टंडन,वसीम खान,पूर्व पार्षद लक्ष्मण महिलाने,नगर अध्यक्ष शाखा यादव,उपाध्यक्ष अमृत काट्जू,अजय खत्री,नगर निगम के ई ई नित्यानन्द उपाध्याय,स्वास्थ्य अधिकारी ईश्वर राव,अतिक्रमण अधिकारी भुपेश सिंह,वाहन प्रभारी सूरज देवांगन,सब इंजीनियर दिलीप,राजेश पंडा,यज्ञा सिदार,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,रमेश ताँती,सफाई दरोगा सुपरवाईजर एवम वार्डवासी उपस्थित रहे