हाट-बाजार क्लिनिक में निर्धारित सभी जांच सुविधाओं का लोगों को मिलना चाहिये लाभ-कलेक्टर श्री भीम सिंह
कुशवाबहरी हाट-बाजार क्लिनिक के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर श्री सिंह
रायगढ़, 10 फरवरी2021/ कलेक्टर श्री सिंह ने कुशवाबहरी हाट-बाजार में संचालित हाट-बाजार क्लिनिक का निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी भी साथ मौजूद रही। कलेक्टर श्री सिंह ने वहां तैनात डॉक्टर से मरीजों की दी जा रही उपचार व जांच सुविधाओं की जानकारी ली। डॉक्टरों ने बताया कि क्लिनिक में बीपी, शुगर की जांच के साथ पल्स ऑक्सीमीटर रखा गया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने पिछले हाट-बाजार में मरीजों के उपचार की जानकारी पंजियों से ली। उन्होंने जानकारी उचित फार्मेट में नहीं भरने पर नाराजगी जताते हुये इलाज के लिये आने वाले व्यक्तियों का योजना अनुसार निर्धारित की गई सभी जांच सुविधाओं का लाभ उपचार के लिये आने वाले मरीजों को मिलना चाहिये तथा उसकी जानकारी पंजियों में दर्ज करने के लिये कहा। उन्होंने इलाज के लिये आने वाली गर्भवती महिलाओं की भी नियमित रूप से रूटिन जांच करने तथा मलेरिया, टीबी, कुष्ठ की जांच करने के लिये कहा। उन्होंने हाट-बाजार में एक स्थायी चबूतरा व शेड बनाने के निर्देश दिये। जिससे कि क्लिनिक वहां आसानी से संचालित की जा सके। उन्होंने जांच के लिये जरूरी किट व दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि हाट-बाजार क्लिनिक शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसका पूरा लाभ ग्रामीणों को मिलना चाहिये। उन्होंने ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों को सभी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में तैयार करने के निर्देश दिये। सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।