● #कोतवाली पुलिस ने फिर की बेशकीमती इमारती लकड़ियों के अवैध परिवहन पर कार्यवाही…..
● #कोतवाली पुलिस ने फिर की बेशकीमती इमारती लकड़ियों के अवैध परिवहन पर कार्यवाही…..
● तिरपाल ढकी बिना नंबर पिकअप वाहन में की जा रही थी इमारती लकड़ियों की तस्करी, तस्करी पर गस्त टीम की पड़ी नजर…
● 10 नग गोला लकड़ी व पिकअप वाहन की जब्ती, दो आरोपियों पर की गई कार्यवाही…. दिनांक 23.02.20 21 की रात्रि थाना कोतवाली से रात्रि गश्त/टाउन पेट्रोलिंग में लगे स्टाफ द्वारा कोतवाली टी.आई. मनीष नागर के नेतृत्व में मुखबीर सूचना पर देर रात्रि *बड़े रामपुर शराब भट्टी मेन रोड़ के पास* नाकेबंदी कर एक पिकअप वाहन में लोड *10 नग लकड़ी का गोला* जप्त किया गया है । टीआई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की बिना नंबर पिकअप वाहन में कुछ इमारती लकड़ियों का परिवहन किया जा रहा है । कोतवाली टी.आई. द्वारा रात्रि गश्त टाउन पेट्रोलिंग को बड़े रामपुर मेन रोड पर नाकेबंदी का पॉइंट दिए, पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा नाकेबंदी दौरान रात्रि करीब 1:30 बजे तिरपाल ढकी हुई बिना नंबर पिकअप वाहन को रोककर वाहन के चालक चालक मुकेश देवांगन, बाग तालाब रायगढ़ तथा उसके साथ बैठे राकेश देवांगन निवासी कोट्टापारा रायगढ़ को पिकअप वाहन में लोड सामान के संबंध में पूछताछ कर तिरपाल हटाकर चेक किये तो वाहन में *10 नग लकड़ी का गोला मिला* चालक मुकेश देवांगन से लकड़ियों के परिवहन के संबंध में कागजात मांग करने पर कोई कागजात पेश नहीं किया गया । वाहन में लोड लकड़िया करीब 13 इंच गोलाई के 7 फीट लंबे हैं, लकड़ियों के चोरी का होने के संदेह पर आरोपी 1- मुकेश देवांगन पिता धरम देवांगन उम्र 34 साल निवासी बाग तालाब के पास रायगढ़ 2- राकेश देवांगन पिता धनीराम देवांगन निवासी समलाई मंदिर के पास कोट्टापारा रायगढ़ को वाहन मय लकड़ियों के थाना कोतवाली लाया गया जिनके विरुद्ध इस्तगासा 07/21 धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है । साथ ही जब्तशुदा गोला के कीमत व किस्म के आकलन के संबंध में वन विभाग रायगढ़ को प्रतिवेदन भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, प्रधान आरक्षक नंदू सारथी, श्यामदेव साहु एवं हमराह पेट्रोलिंग स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही है । इसके पूर्व भी कोतवाली थाना क्षेत्र एवं जूटमिल क्षेत्र में भी इमारती लकड़ियों के परिवहन पर कार्यवाही की गई थी ।