267 विभागों के 20 हजार कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिले 22 करोड़ रु.
रायगढ़. जिले में राज्य सरकार के 267 कार्यालयों में कार्यरत 20 हजार से ज्यादा शासकीय कर्मचारियों को वेतन भुगतान कर दिया गया है। दिवाली पर कर्मचारियों को किसी तरह की आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े इसलिए 5 नंवबर से पहले सभी को कुल 22 करोड़ रुपए वेतन भुगतान किया गया है। जिला कोषालय अधिकारी अनिल पटेल ने बताया कि 5 नंवबर तक सभी विभागों के कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया जा चुका है। इस महीने एक भी बिल पेंडिंग नहीं है। उन्होंने सातवें वेतन में शेष किस्तों के भुगतान को लेकर कहा कि अब तक शासन से इस संबंध में कोई दिशा निर्देश नहीं आए हैं, लेकिन दिवाली के बाद इस पर आदेश आए तो विभाग पूरी तरह तैयार है। इस साल एसईसीएल ने 68 हजार रुपए प्रत्येक कर्मचारियों को बोनस दिया है। वहीं रेलवे 78 दिन का वेतन और शेष सेंट्रल गर्वमेंट के कर्मचारियों को भी बोनस की घोषणा की गई है, लेकिन त्योहारों पर ऐसा कोई प्रावधान राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए नहीं होता। इसलिए कर्मचारी संगठन सातवें वेतनमान के शेष एरियर्स की एक किस्त दिवाली से पहले भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। इस पर अब तक सरकार की तरफ कोई घोषणा नहीं की गई। जानकार सरकार द्वारा इस पर निर्णय लेने कर्मचारियों की दिवाली अच्छी होने और बाजार में अर्थव्यवस्था में सुधार आने की बात कह रहे है।