28 मार्च 2021 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,पूर्व विधायक जननायक रामकुमार अग्रवाल जी की 11 वीं पुण्य तिथि
28 मार्च 2021 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,पूर्व विधायक जननायक रामकुमार अग्रवाल जी की 11 वीं पुण्य तिथि
प्रिय साथियों
28 मार्च 2021 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,पूर्व विधायक जननायक रामकुमार अग्रवाल जी की 11 वीं पुण्य तिथि है।
कोविड19 के दिशा निर्देशों के कारण कार्यक्रम आयोजित करना संभव नहीं हो रहा है।
*अतः समस्त साथियो , जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के सहयोगी किसान , ट्रेड यूनियन, जनसंगठनों, एवं समस्त शुभ चिंतकों से विनम्र आग्रह है कि – *28 मार्च 2021 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,पूर्व विधायक जननायक रामकुमार अग्रवाल जी की 11 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर अपने अपने निवास स्थान एवम् कार्य स्थल पर जन नायक की स्मृति में एक दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित करें तथा देश को आर्थिक गुलामी से बचाने के लिए ” काले कानून ‘ कृषि संशोधन बिल 2020 ‘ के विरोध में अन्न दाता किसानों के प्रति एकजुटता तथा आंदोलन का समर्थन करते हुए हाथो में श्लोगन,नारे, कोटेशन , कविता , कार्टून इत्यादि रचनात्मक एवं सृजनात्मक अभिव्यक्ति के साथ फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट करें।तथा निगम द्वारा 05.11.2014 को एम आई सी के पारित प्रस्ताव एवम् कार्य आदेश का सम्मान करते हुए अविलंब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामकुमार अग्रवाल की मूर्ति स्थापना करने हेतु एक पत्र कलेक्टर रायगढ़ व आयुक्त नगर पालिक निगम रायगढ़ को जरूर प्रेषित करें*
कृपया कोविड19 से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों का स्वयं,समाज एवं राष्ट्र हित में अनुपालन अवश्यक करें।
सादर निवेदन –
बासुदेव शर्मा एडवोकेट
सचिव
जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा रायगढ़ छत्तीसगढ़।
+919406218607