31 जनवरी से 02 फरवरी तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान 

31 जनवरी से 02 फरवरी तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान 

1.73 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

1,880 टीकाकरण बूथ, 25 ट्रांजिट टीम, 15 मेला बाजार स्थल एवं 19 मोबाइल दल का हुआ गठन

रायगढ़, 30 जनवरी 2021, शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिने के लिए बूथ पर आने को कह रहीं थी। माईक से चौक-चौराहों पर पल्स पोलियो अभियान के बारे में जानकारी भी दी जा रही थी। वॉल पेंटिंग के माध्यम से भी पूरे जिले में पोलियो अभियान और स्थल के बारे में बताया जा रहा है। रविवार को रामभांठा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की जायेगी ।

इस अभियान के अंर्तगत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा 31 जनवरी को बूथ में एवं 1 तथा 2 फरवरी को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चो को पोलियो की खुराक दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार मंत्र के साथ पिलाई जायेगी । इसी क्रम में रायगढ़ में 1,73लाख से ज्यादा बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानू पटेल ने बताया,” अभियान के प्रथम दिन यानि 31 जनवरी को पोलियो बूथ पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। वहीं दूसरे और तीसरे दिन यानी 1 और 2 फरवरी को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से  घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।“

टीमों का हो चुका है गठन : जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.पटेल
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानू पटेल के अनुसार “ कुल 1,880 टीकाकरण बूथ बनाए गए हैं इसके अलावा 25 ट्रांजिट टीम, 15 मेला बाजार स्थल एवं 19 मोबाइल दल, 1,941 दलों की संख्या जिसमें कुल 4,303 सदस्य एवं 443 पर्यवेक्षक इस कार्य में लगे हुए हैं। बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक शाला, उपस्वास्थ्य केंद्रों से लेकर प्राथमिक, सामुदायिक, जिला अस्पतालों, में पोलियो की खुराक दी जायेगी।  प्रत्येक टीकाकरण बूथ में दो से तीन कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार के  निर्देश भी दिए गए हैं। बस स्टैंड,  रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत मोबाइल टीमों द्वारा भ्रमण कर स्लम बस्ती मजदूरी करने वाले अलग बसाहट, ईट भट्ठा , गिट्टी खदान , फैक्ट्री के पास रहने वाले बसाहट आदि में रहने वाले बच्चों को मोबाइल यूनिट के द्वारा 31 जनवरी को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी।

शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को बूथ पर जरूर लाएं : सीएमएचओ डॉ. केसरी
पल्स पोलियो अभियान की जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी ने बताया,”हमारा लक्ष्य है सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दिलाई जा सके इसके लिए जिले के सार्वजनिक भवनों, बस स्टैण्ड में भी टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। टीकाकरण के दौरान को कोविड से सुरक्षा संबंधित  समस्त निर्देशों का पालन करने कहा गया है । कोविड-19 के लक्षण  वाले व्यक्तियों को सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा । “उन्होंने लोगों से अपील की है कि 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूथ तक जरूर लाएं। साथ यही यह भी कहा ,”केन्द्रों में बच्चों को पोलियो वैक्सीन की दो-दो बूंद पिलाने के लिए शासकीय कर्मचारियों और मितानिनों की तैनाती के साथ ,पल्स पोलियो के लिए मेला एवं बाजार स्थल तथा मोबाइल टीम टीकाकरण के जरिये भी खुराक की व्यवस्था की  जायेगी।“ 

विश्व स्वास्थ संगठन ने मार्च 2014 में भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया था लेकिन पड़ोसी देशों से पोलियो के खतरे को देखते हुए भारत सरकार अभी भी वर्ष में एक बार पल्स पोलियो का अभियान चला रही है ताकि भारत में पोलियो मुक्त की स्थिति बनी रहे।

पहले से हो चुकी है तैयारियां
पहले 17 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत होनी थी जिसके लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में बैठक हो चुकी थी। स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण से संबंधित ट्रेनिंग, एसएमएस, मॉनिटरिंग टीम का गठन, जागरूकता के लिए वॉल रायटिंग इत्यादि तैयारियां की जा चुकी थी। जिले में 2 लाख 20 हजार डोज भी आ गए थे लेकिन कोरोना के टीकाकरण के कारण पल्स पोलियो अभियान को करीब एक पखवाड़े तक टालना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button