छत्तीसगढ़ की जेलों में कैदियों से मुलाकात पर अनिश्चितकाल तक रोक, बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लिया गया फैसला
रायपुर। प्रदेश की सभी जेलो में कैदियों से मुलाकात अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दी गई है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मुलाकात पर रोक लगाई गई है। आगामी आदेश तक के लिए कैदियों से मुलाकात पर रोक लगाई है। जेल मुख्यालय से सभी जेलों को आदेश जारी किया गया है।
इस संबंध में जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं की ओर से प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों को परिपत्र जारी किया गया है. जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं के महानिदेशक संजय पिल्ले की ओर से शनिवार को जारी परिपत्र में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ने का जिक्र किया गया है. ऐसी स्थिति में जेल में बंदियों से परिजनों के मुलाकात के दौरान मुलाकात कक्ष में लगने वाली भीड़ और जिलों में लागू धारा 144 को ध्यान में रखते हुए मुलाकात पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है.