नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप 2024: 20 राज्यों के गोल्फरों की भागीदारी, रायपुर में 24 अक्टूबर से होगा आयोजन
रायपुर. रायपुर में 24 से 26 अक्टूबर के बीच नेशनल गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप 2024 का आयोजन होगा, जिसमें देश के 20 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। छत्तीसगढ़ सरकार इस आयोजन में सहभागिता निभा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के पर्यटन और हरियाली को बढ़ावा देना है। चैंपियनशिप की प्री-लॉन्चिंग गुरुवार सुबह 6:30 बजे होगी, जिसमें राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन उपस्थित रहेंगे।
इस आयोजन से नवा रायपुर के गोल्फ कोर्स को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और छत्तीसगढ़ को लेकर लोगों की धारणा भी बदलेगी।
प्रमुख पुरस्कार और कार्यक्रम:
- पहला पुरस्कार: 10 लाख रुपये (वाउचर और ट्रॉफी)
- रनरअप: 6 लाख रुपये (वाउचर और ट्रॉफी)
- कैडी टूर्नामेंट: 1 लाख रुपये