सारंगढ़ एसडीएम दफ्तर के बाबू सुशील साहू ने घर में लगा ली फांसी
रायगढ़ . सारंगढ़ एसडीएम कार्यालय के बाबू ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली है। गांव वालों ने बदबू से परेशान हो जब इसकी सूचना पुलिस से की तो युवक की आत्महत्या पता चला। युवक ने घर के बाहर ताला लगाया और बगल के दरवाजे से घुस कर बंद किया और फांसी लगा ली।
जांजगीर मिस्दा के सुशील साहू (30) कुछ सालों से एसडीएम कार्यालय सारंगढ़ में तृतीय वर्ग के लिपिक थे। 8 मार्च को छुट्टी ली थी। इसके बाद वह कार्यालय नहीं जा रहा था। युवक ने 24 मार्च परिजन से बात की इसके बाद मोबाइल बंद कर दिया। घर वाले युवक को तलाशते हुए सारंगढ़ तक पहुंचे लेकिन घर के बाहर ताला लगा देख लौट गए। शव में सड़न शुरू हो चुकी थी। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।